देश

बिहार में दलित CM की संभावना पर क्या बोले मांझी, पीएम मोदी के नजरिए का किया जिक्र

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास 80 विधायक, जद-यू के पास 45 और हम के चार एमएलए हैं। दो निर्दलीय के समर्थन के साथ एनडीए के पास विधायकों की संख्या 131 है। तो वहीं राजद के पास 77 विधायक, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के पास 11, सीपीआई (एम) के पास दो और सीपीआई के पास 2 विधायक हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Assembly Election : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में दलित सीएम की संभावना से इंकार नहीं किया है। मांझी ने गुरुवार को संकेत दिया कि बिहार में इस बार दलित सीएम हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सोचते आए' हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटना में मीडिया बातचीत में मांझी ने कहा कि एनडीए समावेशी प्रतिनिधित्व की प्रतिबद्धता लेकर चलता है। उन्होंने देश में राष्ट्रपति पद पर दलित एवं आदिवासी समुदाय से चयनित लोगों का हवाला दिया।

बिहार में इसी साल नवंबर में होंगे विधानसभा चुनाव। तस्वीर-ANI

सीएम पद पर फैसला एनडीए करेगा-मांझी

मांझी ने कहा, 'हमारे नेता, नरेंद्र मोदी का इस बारे में खास सोच रही है। आपने देखा कि कैसे पहले एक दलित को राष्ट्रपति बनाया गया और इसके बाद एक आदिवासी चेहरे को इस पद पर बिठाया गया। हालांकि, सीएम पद पर फैसला एनडीए करेगा। मुझे लगता है कि दलित सीएम का चयन और राज्यसभा में दलित सांसदों की संख्या पीएम मोदी के ध्यान में है। जब समय आएगा तो वह सही फैसला करेंगे।'

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास 80 विधायक, जद-यू के पास 45 और हम के चार एमएलए हैं। दो निर्दलीय के समर्थन के साथ एनडीए के पास विधायकों की संख्या 131 है। तो वहीं राजद के पास 77 विधायक, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के पास 11, सीपीआई (एम) के पास दो और सीपीआई के पास 2 विधायक हैं। इस तरह इंडिया ब्लॉक के विधायकों की संख्या 111 है।

End Of Feed