देश

पटियाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी जासूस, सेना की खुफियां जानकारी भेजने का आरोप

पंजाब पुलिस ने पटियाला से गुरुप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप है।
punjab police

पटियाला से पाकिस्तानी जासूस को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पटियाला से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम गुरुप्रीत सिंह है जिसपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारियां देता था।

गुरुप्रीत सिंह के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गुरुप्रीत हनीट्रेप के जरिए पाकिस्तान खुफिया जानकारी लेता था। पहले आरोपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लड़की का प्रोफाइल बनाकर हनीट्रेप किया गया। जब इसको हनीट्रैप किया गया उसके बाद भारत के नंबर का व्हाट्सएप इससे एक्टिवेट करवाया गया। उसके बाद इससे उसका कोड मांगा गया ताकि पड़ोसी पाकिस्तान में बैठे देश के दुश्मन उस नंबर पर नजर रख सके।

गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप

उसके बाद इससे सेना की आवाजाही, कैंटोनमेंट एरिया के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके बदले इसको पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिसके जरिए यह देश की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था। पुलिस के मुताबिक पुलिस इस मामले की गंभीरता से पड़ताल करेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी। इसके लिए केंद्रीय एजेंटीयों की भी मदद ली जाएगी।

मोबाइल को फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजा जाएगा

आरोपी से बरामद मोबाइल को फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजा जाएगा और इस पूरे मसले की साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की जाएगी। ताकि कोई और अगर इस मामले में शामिल है या भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को दे रहा है पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर सके। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा के मुताबिक आरोपी पिछले एक से डेढ़ साल से इस काम में लगा हुआ था।

आरोपी के एकाउंट से पैसे का भी हुआ लेनदेन

आरोपी पाकिस्तान गया था या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। आरोपी के मोबाइल से चैनल से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि क्या कोई कैंटोनमेंट एरिया के अंदर से इसको जानकारी देता था। आरोपी की काफी लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर गतिविधियां संदिग्ध थी जिसके आधार पर पुलिस ने इसको गिरफ्तार किया। आरोपी के खाते में पैसों की ट्रांजैक्शन भी मिली है।

4 मोबाइल फोन भी बरामद

आरोपी के पास से पटियाला पुलिस ने 4 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गाँव फरीदपुर तह. नाभा जिला पटियाला है। यह आरोपी भारत में रहकर भारतीय सेना की गतिविधियों और पाकिस्तान में भारत के खिलाफ काम करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों के बारे में जानकारी देता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited