देश

पटियाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी जासूस, सेना की खुफियां जानकारी भेजने का आरोप

पंजाब पुलिस ने पटियाला से गुरुप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पटियाला से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम गुरुप्रीत सिंह है जिसपर पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जो पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारियां देता था।

पटियाला से पाकिस्तानी जासूस को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुप्रीत सिंह के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गुरुप्रीत हनीट्रेप के जरिए पाकिस्तान खुफिया जानकारी लेता था। पहले आरोपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लड़की का प्रोफाइल बनाकर हनीट्रेप किया गया। जब इसको हनीट्रैप किया गया उसके बाद भारत के नंबर का व्हाट्सएप इससे एक्टिवेट करवाया गया। उसके बाद इससे उसका कोड मांगा गया ताकि पड़ोसी पाकिस्तान में बैठे देश के दुश्मन उस नंबर पर नजर रख सके।

गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप

उसके बाद इससे सेना की आवाजाही, कैंटोनमेंट एरिया के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके बदले इसको पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिसके जरिए यह देश की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था। पुलिस के मुताबिक पुलिस इस मामले की गंभीरता से पड़ताल करेगी और आरोपी से पूछताछ करेगी। इसके लिए केंद्रीय एजेंटीयों की भी मदद ली जाएगी।

End Of Feed