इंजीनियर राशिद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सकेंगे या नहीं? अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला

बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद (फोटो साभार: ANI)
Vice Presidential Election: दिल्ली की पटियाल हाउस कोर्ट ने इंजीनियर राशिद को 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की अनुमति दे दी है। इंजीनियर राशिद उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पुलिस हिरासत में संसद जाकर वोट देंगे।
खर्च खुद वहन करेंगे राशिद
पटियाल हाउस कोर्ट ने इंजीनियर राशिद को यह कहते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इजाजत दी कि उन्हें वोट डालने के लिए संसद जाने का खर्च खुद वहन करना होगा, जिसके लिए उन्हें एक हलफनामा देना होगा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि उनका यह खर्च उन्हें तत्काल नहीं देना है। उनको यह खर्च दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले के बाद देना होगा, जिसमें उन्होंने यात्रा के खर्चे को लेकर अर्जी दाखिल की है और हाई कोर्ट ने उसे पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ से कितना हुआ नुकसान? PM मोदी को रिपोर्ट सौंपेंगे 'मामा' शिवराज, बोले- किसानों संग खड़ी है केंद्र सरकार
मानसून सत्र में ले चुके हैं हिस्सा
इससे पहले, अदालत ने इंजीनियर राशिद को संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 जुलाई से चार अगस्त तक हिरासत पैरोल दी थी। 58 वर्षीय राशिद को 2017 के आतंकी वित्तपोषण मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गिरफ्तार किया था। वह 2019 से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद ने 2024 लोकसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला को बारामूला से हराया था। उन पर जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादी समूहों का वित्तपोषण का आरोप है।
अवामी इत्तिहाद पार्टी ने फैसले का स्वागत किया
अवामी इत्तिहाद पार्टी (AIP) ने अदालत के इस आदेश का स्वागत किया है। एआईपी के मुख्य प्रवक्ता इनाम उन नबी ने कहा कि यह फैसला न केवल कानूनी जीत है बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की भी पुष्टि है। उन्होंने कहा, “यह आदेश उत्तर कश्मीर की जनता की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को भी मजबूत करता है। जनता ने इंजीनियर राशिद को संसद भेजा है और अब वह अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता के भरोसे का प्रतीक है।”
इनाम उन नबी ने आगे कहा कि कश्मीर की जनता ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आस्था दिखाई है। उन्होंने कहा कि जेल में रहते हुए भी इंजीनियर राशिद का उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेना इसी विश्वास का प्रमाण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited