EC और BJP के बीच 'मिलीभगत' का पवन खेड़ा ने लगाया आरोप, वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा
नई दिल्ली: कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बीजेपी ने नेता अनुराग ठाकुर की प्रेस वार्ता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, अनुराग ठाकुर का निशाना तो कांग्रेस थी लेकिन हमला EC पर हो गया। अब बीजेपी को भी फ़र्ज़ी वोटर दिख रहे है?
प्रियंका गांधी की जीत पर सवाल उठाने वाले ये भी देखे की वो जीती कितने मार्जिन से है। हमे तो शक है बीजेपी को वहाँ 1 लाख वोट कैसे मिला? अब पता चला की वहाँ भी फ़र्ज़ी वोटर है ।चुनाव आयोग (EC) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी बौखला गई है खेड़ा ने कहा, एक नाम, चेहरे अनेक… एक नाम, पता अनेक।
अनुराग ठाकुर पर निशाना
खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर सवाल उठाए कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को निशाना बनाया गया, लेकिन असल में निशाना EC पर चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुराग ठाकुर को छह लोकसभा सीटों की फर्जी वोटर लिस्ट की जानकारी इतनी जल्दी कैसे मिल गई?
“क्या चुनाव आयोग ने यह लिस्ट बीजेपी को दी थी? अगर हाँ, तो विपक्ष को क्यों नहीं दी गई? क्या अनुराग ठाकुर को भी EC की तरह कोई नोटिस मिला, जैसे 7 अगस्त को राहुल गांधी को मिला था?”
वाराणसी की वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का सवाल
पवन खेरा ने वाराणसी लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप लगाया कि 2024 के चुनाव में वह हार रहे थे, लेकिन फर्जी वोटरों के सहारे जीत हासिल की गई। मोदी जी को वाराणसी में फर्जी वोटरों से बूस्टर डोज़ मिला। यह लोकतंत्र की चोरी है—वोट चुराया, गद्दी चोरी की।
लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के बयान आपराधिक सबूत हैं, उन्हें तत्काल जांच एजेंसियों को सौंपा जाए। कांग्रेस का आरोप है कि EC विपक्षी नेताओं पर नोटिस भेजने में तत्परता दिखाता है, लेकिन जब सवाल बीजेपी पर उठते हैं, तो चुप्पी साध लेता है। यह रवैया आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited