देश

NDA बैठक में राधाकृष्णन का सम्मान, पीएम मोदी ने की सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति चुने जाने की अपील

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, खासकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सर्वसम्मति से चुनाव हो।

FollowGoogleNewsIcon

CP Radhakrishnan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के सर्वसम्मति से चुने जाने की विपक्ष समेत सभी दलों से अपील की। उन्होंने उनके जनसेवा भरे जीवन की भी प्रशंसा की। सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई सहयोगियों सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का अभिनंदन किया। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

NDA मीटिंग में राधाकृष्णन का अभिनंदन (PTI)

पीएम मोदी ने विपक्ष से की राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, खासकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सर्वसम्मति से चुनाव हो। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, जो तमिलनाडु से भाजपा के एक अनुभवी नेता हैं, उनका एनडीए सांसदों से परिचय कराया और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

End Of Feed