देश

PM मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

PM Modi calls on President Murmu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हो रही है। राष्ट्रपति कार्यालय ने 'एक्स' पर तस्वीर साझा कर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के मुलाकात की जानकारी दी।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi calls on President Murmu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय ने 'एक्स' पर तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस मुलाकात का विवरण अभी सामने नहीं आया है।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

यह मुलाकात पीएम मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हो रही है। पीएम मोदी ने तियानजिन में एससीओ की 25वीं बैठक में भाग लिया था, जहां पर उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी सामने आईं जिसे देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उल-जुलूल बयान दे रहे हैं।

शिखर सम्मेलन में एससीओ विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सहयोग तथा सतत विकास पर चर्चा हुई।

End Of Feed