देश

पीएम मोदी से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की फोन पर बात, रूस-यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने बताया कि इस चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने दुनिया से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिनमें रूस-यूक्रेन संघर्ष भी शामिल रहा।
narendra Modi and Emmanuel Macron

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (फोटो- AP)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ विश्व के कई ज्वलंत मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसनें रूस-यूक्रेन संघर्ष भी शामिल है। फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की ये बातचीत तब हुई है, जब

टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका और भारत के रिश्ते में तनाव दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत का SCO समिट में मास्टरस्ट्रोक: पाकिस्तान हुआ किनारे, अमेरिका को सख्त संदेश और यूक्रेन पर तटस्थ रणनीति

पीएम मोदी ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, "राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया। यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ़्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited