देश

'वो सही बोल रहे हैं, किसी को हक नहीं...', PM मोदी की मां के अपमान को लेकर क्या बोलीं लालू यादव की बेटी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर तथाकथित टिप्पणी के मामले को लेकर बिहार में सियारी पारा काफी बढ़ चुका है। मंगलवार को पीएम मोदी ने अपनी दिवंगत मां पर की गई टिप्पणी पर दुख प्रकट किया। वहीं, दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हां, प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं। किसी को भी किसी की मां या बहन को गाली देने का अधिकार नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Mother Abuse Case: बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा'के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर तथाकथित टिप्पणी की गई थी। कांग्रेस के मंच से की गई इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा खड़ा हो चुका है। एनडीए ने चार सिंतबर को बिहार बंद का ऐलान किया है।

इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,"हां, प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं। किसी को भी किसी की मां या बहन को गाली देने का अधिकार नहीं है। यही बात उन पर भी लागू होती है, जब उन्होंने अपने मंच से सोनिया गांधी और कांग्रेस की सभी महिलाओं के बारे में बुरा-भला कहा था।"

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी है। चुनाव के दौरान बिहार की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। बिहार की बेटी का अपमान करने के लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। और प्रधानमंत्री ने बिहार में आकर बिहार के डीएनए को गाली दी।"

End Of Feed