देश

बाढ़ आने की संभावना है- सतलुज में उफान देख भारत ने पाकिस्तान को भेजा अलर्ट!

सूत्रों ने कहा कि सिंधु जल संधि के निलंबन के बावजूद भारत ने मानवीय आधार पर जान-माल की हानि को रोकने के लिए पाकिस्तान को सतलुज नदी में बाढ़ की ताजा चेतावनी दी है। यह कदम दोनों देशों के बीच मानवीय सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।
pakistan flood

पाकिस्तान को भारत ने भेजी बाढ़ की चेतावनी (फाइल फोटो- PTI)

भारत ने सतलुज नदी में बुधवार को बाढ़ आने की “अधिक आशंका” के मद्देनजर पाकिस्तान को आगाह किया है। यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने मंगलवार को दी। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तरी राज्यों के प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है, जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- Noida School Closed: बड़ी खबर! 3 सितंबर को नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद, झमाझम बारिश से निकलना हुआ बेहाल

मानवीय आधार पर अलर्ट भेजा गया

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह अलर्ट पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय के माध्यम से मानवीय आधार पर भेजा गया है। पिछले सप्ताह भारत ने तवी नदी में संभावित बाढ़ को लेकर तीन बार चेतावनी जारी की थी। मंगलवार को दी गई नई चेतावनी विशेष रूप से सतलुज नदी में संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर थी।

नदियों में उफान, बाढ़ का खतरा

पंजाब में सतलुज, व्यास, रावी सहित कई छोटी-मौसमी नदियां अपने जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण उफान पर हैं। इन नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की संभावना बनी हुई है, जिससे आसपास के इलाकों में सतर्कता बरतने की जरूरत है।

निलंबित है सिंधु जल संधि

यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के साथ जल विज्ञान संबंधी आंकड़ों के नियमित आदान-प्रदान को स्थगित कर दिया था। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited