हिमाचल प्रदेश-पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे PM मोदी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी। तस्वीर-PTI
PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब जाकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मोदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जाकर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी मुलाकात करेंगे।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
मोदी पंजाब में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह गुरदासपुर जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी हालात के सिलसिले में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य इस कठिन समय में दोनों राज्यों के लोगों की सहायता के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है।
मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुई
पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे में तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई, जबकि 1.84 लाख हेक्टेयर में फैली फसलों को नुकसान हुआ है। पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को राज्य में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने 'जिसदा खेत, उसकी रेत' नामक योजना को भी मंजूरी दी, जिसके तहत किसानों को बाढ़ के बाद अपने खेतों में जमा रेत निकालने और बेचने की अनुमति होगी।
कई जगहों पर जल स्तर घटने लगा
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि कई गांवों में बाढ़ के कारण उत्पन्न हुई स्थिति में सुधार हुआ है और जल स्तर घटने लगा है। ब्यास नदी पर बने पोंग बांध का जल स्तर सोमवार शाम 1,390.74 फुट दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 1,392.20 फुट था। अधिकारियों ने बताया कि बांध में जल का प्रवाह रविवार के 36,968 क्यूसेक से घटकर 34,580 क्यूसेक रह गया, जबकि रविवार शाम को बहिर्वाह 90,000 क्यूसेक से घटकर 76,008 क्यूसेक रह गया। भाखड़ा बांध में सोमवार को जलस्तर 1,677.2 फुट दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 1,677.98 फुट था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited