देश

बिहार में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम सप्ताह में शामिल होंगे INDIA अलायंस के बड़े नेता

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के ज़रिए विपक्ष SIR की प्रक्रिया और वोट चोरी मुद्दे से प्रदेश की जनता को जोड़ने की कोशिश कर रही है वही विपक्ष को लगता है की इसके द्वारा बिहार चुनाव में पार्टी को फायदा होगा.
बिहार में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम सप्ताह में शामिल होंगे INDIA अलायंस के बड़े नेता

बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच रही है। आने वाले दिनों में देश के कई बड़े नेता इसमें शामिल होने वाले हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन 27 अगस्त को दरभंगा में यात्रा से जुड़ेंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अगस्त को छपरा में मौजूद रहेंगे। यात्रा खत्म होने के बाद 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली होगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी 26 और 27 अगस्त को सुपौल और दरभंगा में यात्रा के साथ चलेंगी। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 29 अगस्त को बेतिया में जुड़ेंगे।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

वेणुगोपाल ने कहा, “वोटर अधिकार यात्रा अब वोट चोरी के खिलाफ एक ऐतिहासिक आंदोलन बन गई है। यह सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों को जोड़ रही है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ranjeeta Jha author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited