देश

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से संगलदान तक चलेगी राहत ट्रेन, पांच दिन चलेगी सेवा

8 सितंबर से 12 सितंबर तक (पांच दिनों के लिए), श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से संगलदान स्टेशन तक दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों से होते हुए गुजरेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

उत्तर रेलवे ने रियासी और रामबन ज़िलों में फंसे यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में सड़क मार्ग टूटने के कारण फंसे हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से संगलदान तक चलेगी राहत ट्रेन (फोटो- Canva)

यात्रियों को सुविधा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला तेजी से लिया गया ताकि जरूरतमंद लोगों को तत्काल राहत मिल सके। ट्रेन का टाइमटेबल अलग से जारी किया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।

  • उत्तर रेलवे की दो पैसेंजर ट्रेनें 8 से 12 सितंबर तक चलेंगी
  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा से संगलदान तक विशेष सेवा
  • रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों पर भी रुकेगी ट्रेन
  • सड़क बंद होने की स्थिति में यह सेवा बनेगी 'जीवन रेखा'
  • फंसे हुए यात्रियों को मिलेगी राहत

दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी

8 सितंबर से 12 सितंबर तक (पांच दिनों के लिए), श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से संगलदान स्टेशन तक दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें रियासी, बक्कल और डुग्गा स्टेशनों से होते हुए गुजरेंगी। इस विशेष सेवा का उद्देश्य न केवल फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना है, बल्कि इस क्षेत्र में एक अस्थायी 'जीवन रेखा' बहाल करना भी है। जब तक सड़क संपर्क पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाता, तब तक यह रेल सेवा स्थानीय लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

End Of Feed