देश

VIDEO: राजस्थान में भरभरा कर गिरी स्कूल की छत; 7 छात्रों की मौत, 29 अन्य घायल; PM मोदी ने जताया दुख

Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमें सात बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना झालावाड़ जिले मनोहर थाना के अंतर्गत आने वाले पिपलोदी गांव में हुई। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत अचानक भरभरा कर गिर गई जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। हादसे के तत्काल बाद ही मलबा हटाने का काम शुरू हो गया था। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।

राजस्थान में स्कूल की छत गिरी

कहां हुआ दर्दनाक हादसा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना झालावाड़ जिले मनोहर थाना के अंतर्गत आने वाले पिपलोदी गांव में हुई। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

PM मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी स्कूल की छत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्राधिकारी पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।’’

End Of Feed