SIR विवाद: संसद से सड़क तक गरजी कांग्रेस, अब देशभर में आंदोलन की तैयारी, तय हुई तीन बड़ी रणनीतियां

कांग्रेस ने आंदोलन को तेज़ करने का एलान किया (फोटो: X)
संसद में SIR मुद्दे पर जारी विपक्षी हंगामे के बीच कांग्रेस ने आंदोलन को तेज़ करने का एलान किया है। पार्टी ने साफ किया है कि अब यह लड़ाई सिर्फ़ संसद तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर राज्य, हर जिले तक जाएगी। 12 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई हाई-लेवल मीटिंग में SIR विरोध की रोडमैप तैयार किया गया।
संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च, नेताओं की गिरफ्तारी
11 अगस्त को विपक्षी सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च किया। इस मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे समेत लगभग 300 से अधिक सांसद और वरिष्ठ कई नेता शामिल थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें PTI कार्यालय के पास रोक दिया और हिरासत में ले लिया। इस घटना ने कांग्रेस और विपक्ष के आक्रोश को और बढ़ा दिया।
बैठक में शामिल हुए सभी राज्य प्रभारी और शीर्ष नेतृत्व
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल मौजूद रहे। इसके अलावा सभी राज्यों के महासचिव, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और सचिव बैठक में शामिल हुए । मीटिंग का एजेंडा साफ था- SIR विरोध आंदोलन को देश के कोने-कोने तक पहुँचाना।
ये भी पढ़ें-सिवान की 'मिंता देवी' हुई वायरल, उनकी तस्वीर छपी टीशर्ट पहन कर कांग्रेस ने किया संसद भवन में प्रदर्शन
बैठक से निकले तीन बड़े फैसले
1. 14 अगस्त की शाम — देशभर के जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) कार्यालयों से मशाल जुलूस निकाला जाएगा, ताकि आंदोलन का संदेश हर जिले तक पहुँचे।
2. 22 अगस्त से 7 सितम्बर — सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) कार्यालयों से “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय स्तर पर विपक्षी दलों को भी जोड़ा जाएगा।
3. 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर — देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान, जिसमें जनता से समर्थन जुटाकर चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
‘लड़ाई जारी रहेगी’ — कांग्रेस का ऐलान
बैठक के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने साफ कहा कि SIR के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ़ संसद में नहीं लड़ी जाएगी, बल्कि इसे जनता के बीच ले जाकर जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। पार्टी का दावा है कि देशभर में लाखों कार्यकर्ता इस अभियान में हिस्सा लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited