देश

Nepal जेल से भागे कैदियों को SSB ने भारत के सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर पकड़ा, सीमा पर कड़ी चौकसी

Nepal 'GenZ' Protests: नेपाल जेल से भागे कैदियों को SSB ने बॉर्डर पर पकड़ा है। बताते हैं कि 5 कैदियों को SSB ने सिद्धार्थनगर बॉर्डर से दबोचा।
Siddharthnagar border

प्रतीकात्मक फोटो (canva)

Nepal 'GenZ' Protests: नेपाल की जेलों से फ़रार कैदी भारत के आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसके लिए ऐसे भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए भारतीय सुरक्षा तंत्र नेपाली सुरक्षा तंत्र के साथ मिलकर एक बड़ा प्लान बना रहा है और भारत नेपाल सीमा पर पूरी सतर्कता बरत रहा है। नेपाल जेल से भागे कैदियों को SSB ने बॉर्डर पर पकड़ा है, ऐसे पांच कैदियों को SSB ने सिद्धार्थनगर बॉर्डर से दबोचा है।

बता दें कि कल यानी मंगलवार को नेपाल की जेल से कई कैदी फरार हुए थे। अलर्ट SSB ने इन पांच कैदियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लोकल पुलिस और दूसरी एजेंसियां भी इनसे पूछताछ कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- नेपाल में गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू बढ़ा, हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटेगी सेना

नेपाल की कपिलवस्तु जेल से करीब 459 कैदी फरार होने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों के हमले के दौरान कैदी जेल तोड़कर भाग निकले। वहीं इसी बीच सोनौली बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए फरार कैदियों को धर दबोचा है।

सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। नेपाल की जेल से जो कैदी फरार हुए हैं उन्हें एसएसबी ने बॉर्डर पर ही दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए यह सभी कैदी भारतीय मूल के हैं। इनमें से दो कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत और दो एक्सीडेंट के मामले में जेल की सजा काट रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited