बंगाल में ‘The Bengal Files’ पर अघोषित बैन? सिनेमाघरों ने दिखाने से किया इनकार

आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘The Bengal Files’ अपने ही राज्य बंगाल में रिलीज़ नहीं हो पाई। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के किसी भी सिंगल स्क्रीन या मल्टीप्लेक्स ने फिल्म को दिखाने से साफ इनकार कर दिया।
हालांकि बंगाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और न ही इस पर कोई बयान जारी किया है, लेकिन फिल्म मेकर्स का आरोप है कि राजनीतिक दबाव की वजह से हॉल मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म रिलीज़ करने के लिए तैयार नहीं हैं।
फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने दावा किया, "बंगाल में थिएटर मालिकों को पुलिस द्वारा धमकाया जा रहा है और चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने फिल्म दिखाई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हमने राष्ट्रपति से भी अपील की है। एक महिला होने के नाते, मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पत्र लिखकर हमारी फिल्म की सुचारु रिलीज़ की मांग की है।"
हमारे संवाददाता ने कोलकाता के कई सिनेमाघरों का दौरा किया। टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने साफ कहा कि चूंकि फिल्म रिलीज़ ही नहीं की गई है, इसलिए न टिकट बेचे जा रहे हैं और न कोई शो रखा गया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ‘The Bengal Files’ को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा हो। पहले भी जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना था, तब किसी मल्टीप्लेक्स या सिनेमाघर ने जगह देने से इनकार कर दिया था। अंततः होटल में ट्रेलर लॉन्च की योजना बनाई गई, लेकिन उस समय कोलकाता पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम रुकवा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा मेहता एक वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार हैं, जिन्हें रिपोर्टिंग का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राजनीति, आतंकवाद, आंतरिक संघर्ष, रक्षा, पर्यावर...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited