देश

यह बजट समृद्ध और संपन्न भारत के लिए हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है- बोले उद्योगपति नवीन जिंदल

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने बजट 2024 को लेकर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नवीन जिंदल ने कहा कि केंद्रीय बजट ने कई दूरदर्शी पहलों का प्रस्ताव दिया है, जो हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप हैं।

FollowGoogleNewsIcon

उद्योगपति नवीन जिंदल ने मंगलवार को आए केंद्रीय बजट की जमकर तारीफ की है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 2 बार लोकसभा सांसद रहे नवीन जिंदल ने कहा कि केंद्रीय बजट में कई दूरदर्शी पहल शामिल हैं। इसमें कई दूरदर्शी पहलों का प्रस्ताव है।

नवीन जिंदल ने की बजट की तारीफ

'राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप बजट'

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने बजट 2024 को लेकर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नवीन जिंदल ने कहा- "केंद्रीय बजट ने कई दूरदर्शी पहलों का प्रस्ताव दिया है, जो हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप हैं। इनसे आर्थिक विकास, लोगों के उत्थान और बुनियादी ढांचे, रेलवे और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सपोर्ट करने की संभावना है। नई सौर ऊर्जा योजनाओं से घरों की छत पर सौर पैनल अपनाने और हरित ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित होने की उम्मीद है।"

End Of Feed