West Bengal: TMC नेता का विवादास्पद बयान, BJP विधायक को दे डाली एसिड पिलाने की धमकी

मालदा के जिला अध्यक्ष हैं अब्दुर रहीम बख्शी
TMC leader threatens BJP MLA: मालदा के टीएमसी जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष के खिलाफ एक बेहद विवादित और उग्र बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक जनसभा में बीजेपी नेता को एसिड पिलाने और स्वर हमेशा के लिए बंद करने की खुली धमकी दी।
TMC नेता के विवादास्पद बोल
जनसभा के दौरान अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा, “तुम बीजेपी विधायक, अगर दोबारा सुना कि हम बंगाली लोग बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, तो तुम्हें एसिड पिला देंगे और तुम्हारा स्वर सदा के लिए बंद कर देंगे। याद रखो, यह पश्चिम बंगाल है, हम बांग्ला हैं, तुम्हें बोलने नहीं देंगे।” बख्शी ने आगे कहा कि जो बंगाली बीजेपी विधायक बंगाल और बांग्ला भाषा का साथ नहीं देंगे, उन्हें चुनाव में बहिष्कृत किया जाए। साथ ही बख्शी ने बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करने और उनकी आवाज दबाने की भी अपील की।
बयान पर कायम हैं बख्शी
जब बख्शी से पूछा गया कि वे किस विधायक की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इशारा सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष की ओर है। विवाद बढ़ने के बावजूद अब्दुर रहीम बख्शी अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे मजदूर जो बाहर काम करते हैं, उन्हें बीजेपी विधायक ने रोहिंग्या कहा। हम क्या रोहिंग्या हैं? जो ऐसा कहेगा, उसका स्वर हम एसिड डालकर बंद कर देंगे।”
भाजपा सांसद को भी दे डाली धमकी
बख्शी ने सिर्फ शंकर घोष को ही नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “अगर आपने ऐसा अग्नतांत्रिक आंदोलन किया, तो हम वही लकड़ी का इस्तेमाल करेंगे जिससे आप जलाए जाएंगे बंगाल में ऐसा आंदोलन बर्दाश्त नहीं होगा।” उनकी यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया और राजनीतिक मंचों पर भारी आलोचना का कारण बन गई है। यह बयान राजनीतिक हलकों में बड़ी बहस का विषय बन गया है और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा मेहता एक वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार हैं, जिन्हें रिपोर्टिंग का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राजनीति, आतंकवाद, आंतरिक संघर्ष, रक्षा, पर्यावर...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited