देश

West Bengal: TMC नेता का विवादास्पद बयान, BJP विधायक को दे डाली एसिड पिलाने की धमकी

मालदा टीएमसी जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष को एसिड पिलाने की धमकी देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक बंगालियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहकर उनका अपमान कर रहे हैं। पढ़िए क्या है मामला।

FollowGoogleNewsIcon

TMC leader threatens BJP MLA: मालदा के टीएमसी जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष के खिलाफ एक बेहद विवादित और उग्र बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक जनसभा में बीजेपी नेता को एसिड पिलाने और स्वर हमेशा के लिए बंद करने की खुली धमकी दी।

मालदा के जिला अध्यक्ष हैं अब्दुर रहीम बख्शी

TMC नेता के विवादास्पद बोल

जनसभा के दौरान अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा, “तुम बीजेपी विधायक, अगर दोबारा सुना कि हम बंगाली लोग बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, तो तुम्हें एसिड पिला देंगे और तुम्हारा स्वर सदा के लिए बंद कर देंगे। याद रखो, यह पश्चिम बंगाल है, हम बांग्ला हैं, तुम्हें बोलने नहीं देंगे।” बख्शी ने आगे कहा कि जो बंगाली बीजेपी विधायक बंगाल और बांग्ला भाषा का साथ नहीं देंगे, उन्हें चुनाव में बहिष्कृत किया जाए। साथ ही बख्शी ने बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करने और उनकी आवाज दबाने की भी अपील की।

बयान पर कायम हैं बख्शी

जब बख्शी से पूछा गया कि वे किस विधायक की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इशारा सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष की ओर है। विवाद बढ़ने के बावजूद अब्दुर रहीम बख्शी अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे मजदूर जो बाहर काम करते हैं, उन्हें बीजेपी विधायक ने रोहिंग्या कहा। हम क्या रोहिंग्या हैं? जो ऐसा कहेगा, उसका स्वर हम एसिड डालकर बंद कर देंगे।”

End Of Feed