Top News Today, 6 June 2023: Odisha रेल हादसाः CBI ने टेकओवर किया केस, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

आज की बड़ी और अहम खबरें
Top News Today, 6 June 2023: पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित आवास पहुंची। बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक कैंसिल हो चुकी है। यह बैठक बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुलाई थी, लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने खेल कर दिया और बैठक कैंसिल करनी पड़ गई वहीं RBI की 6 जून से होने वाली मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। कम होती महंगाई और अप्रैल में आरबीआई के रुख को देखते हुए इस बार भी उम्मीद है कि वह महंगे कर्ज का रुख नहीं अपनाएगा, पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच-पड़ताल के लिए मंगलवार (छह जून, 2023) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मौके पर पहुंची। 10 सदस्यों वाले सीबीआई के दस्ते ने इस ट्रिपल ट्रेन क्रैश के मामले की जांच एक रोज पहले सोमवार (पांच जून, 2023) को जीआरपी से टेकओवर की थी। इस बीच, ओडिशा में खुर्दा रोड डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिग्नल सिस्टम से छेड़खानी का शक जताया।
Odisha में रेल हादसाः CBI ने टेकओवर किया केस, DRM को शक- सिग्नल सिस्टम से हुई छेड़छाड़
पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित आवास पहुंची। रिपोर्टों के मुताबिक सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में पुलिस 12 लोगों के बयान दर्ज करने उनके आवास पहुंची। महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।
बिहार सरकार ने दो दिन पहले हुई एक पुल ढहने की घटना को लेकर इसकी निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और संबंधित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (कार्यपालक अभियंता) को निलंबित कर दिया गया है। सड़क निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया है कि, हरियाणा की जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
Bihar Bridge Collapse : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर बड़ा एक्शन, पुल बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी
बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक कैंसिल हो चुकी है। यह बैठक बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुलाई थी, लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने खेल कर दिया और बैठक कैंसिल करनी पड़ गई। मीटिंग कैंसिल होने पर नीतीश ने सफाई भी दी है, लेकिन इस सफाई पर राजनीतिक गलियारों में कई सवालों को लेकर चर्चा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने नीतीश के पीएम की उम्मीदवारी के सपनों पर पानी फेर दिया है, कांग्रेस विपक्षी दलों की एकता तो चाहती है, लेकिन नेतृत्व के सवाल पर वो कोई समझौता करने के मूड में नहीं है, खासकर कर्नाटक जीत के बाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में लोकतंत्र की सेहत को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जो कोई भी नई दिल्ली जाता है वह इसे खुद देख सकता है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी (John Kirby) ने भी जोर देकर कहा कि अमेरिकी प्रशासन कभी भी उन चिंताओं को व्यक्त करने से नहीं कतराता है जो हम दुनिया भर में किसी के साथ हो सकते हैं। आप दोस्तों के साथ ऐसा कर सकते हैं, आप दोस्तों के साथ ऐसा करने वाले हैं।
दिल्ली जाकर खुद देखें कैसा है भारत में लोकतंत्र, अमेरिका का करारा जवाब
RBI की 6 जून से होने वाली मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। कम होती महंगाई और अप्रैल में आरबीआई के रुख को देखते हुए इस बार भी उम्मीद है कि वह महंगे कर्ज का रुख नहीं अपनाएगा। और आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है तो होम लोन, कार लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। साथ ही कारोबारी क्षेत्र में डिमांड पैदा हो सकती है।
RBI Monetary Policy:RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से,जानें 8 जून को EMI पर क्या है चांस
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल मैदान पर उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज मीडिया से बातचीत करने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए लेकिन उनके एक जवाब ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। रोहित शर्मा से जब ये पूछा गया कि कप्तान के रूप में वो अपने पीछे क्या छाप छोड़ना चाहेंगे, क्या उपलब्धि छोड़ना चाहेंगे, जिसे हमेशा याद किया जा सके जब वो कप्तानी छोड़ देंगे। इस पर रोहित ने दिलचस्प जवाब दिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के साथ बेबी बंप की फोटोज शेयर की हैं। शादी के लगभग 3 महीने बाद ही स्वरा के बेबी बंप की फोटोज सामने आ गई हैं। स्वरा भास्कर ने लगभग 3 महीने पहले 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी कर ली थी। अब सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर फैंस को खुशी भी हो रही है और हैरानी भी।
Swara Bhaskar pregnancy: शादी के 3 महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं स्वरा भास्कर, शेयर की बेबी बंप की PICS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited