Trump Tariff: 'दुनिया में हमारे कई दोस्त हैं', भारत को लेकर ट्रंप के बदलते तेवर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सीधा जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-अमेरिका रिश्तों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। (फोटो सोर्स: AP & Times Now)
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत और पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि चीन की वजह से हम, भारत और रूस को खो चुके हैं। वहीं, शनिवार को ट्रंप ने पीएम मोदी को एक 'अच्छा दोस्त' और 'महान प्रधानमंत्री' बताया है। हालांकि, ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत की आलोचना की है। इसी बीच टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिका के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा 'नेशन फर्स्ट' है। दुनिया में जो कुछ हो रहा है, हमारी सरकार कूटनीतिक तरीके से उसका समाधान निकाल रही है। उन्होंने भारत और चीन के रिश्तों पर कहा कि हमारे दोस्त कई देश हैं, लेकिन राष्ट्रहित से भारत कभी समझौता नहीं करेगा।
GST ने 1.4 अरब भारतीयों का जीवन बदल दिया: वित्त मंत्री
वहीं, जीएसटी रिफॉर्म को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के इस फैसले की वजह से 1.4 अरब भारतीयों के जीवन में खुशहाली आई है। देश में समग्र रूप से बड़ा सुधार करना एक बड़ी कवायद है। देश के विकास के लिए सरकार कड़ी मेहतन कर रही है।
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। काउंसिल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब सिर्फ दो स्लैब होंगे यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। लग्जरी वस्तुओं जैसे तंबाकू, पान मसाला को 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है।
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के 'गब्बर सिंह टैक्स' आरोप का दिया जवाब
जीएसटी को लेकर विपक्षी नेताओं की टिप्पणी का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा एक तरह से विपक्ष मान रहा है कि जीएसटी में सुधार हुआ है और बड़े पैमाने पर हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा वो लगातार जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते आए हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब उन्होंने जीएसटी को लेकर सलाह क्यों नहीं दी?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited