देश

JK Encounter: कुलगाम में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर 'रहमान भाई', दो जवान शहीद

JK Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था, जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी था, जिसका कोड नाम 'रहमान भाई' था।
jk encounter

कुलगाम में मारा गया लश्कर कमांडर (फाइल फोटो- @ChinarcorpsIA)

JK Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडार वन क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो सैनिक शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए दो आतंकियों में से एक विदेश आंतकी है, जिसकी पहचान लश्कर कमांडर 'रहमान भाई' के रूप में हुई है।

आतंकियों की मिली थी खुफिया जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मिलकर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को चेतावनी दी, लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

दो जवान शहीद

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी था, जिसे ‘रहमान भाई’ के कोड नाम से जाना जाता था। मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन जवान घायल हुए, जिनमें से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited