देश

'मोदी सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात', केजरीवाल बोले- ट्रंप के दबाव में अमेरिका से आने वाली कपास पर हटाई ड्यूटी

​Cotton Import in India From America: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में अमेरिका से आने वाली कपास में लगने वाली 11 फीसदी ड्यूटी को समाप्त कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Cotton Import in India From America: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में अमेरिका से आने वाली कपास में लगने वाली 11 फीसदी ड्यूटी को समाप्त कर दिया है। अब अमेरिका से आने वाली कपास पर 19 अगस्त से 30 सितंबर तक यानी 40 दिनों के लिए ड्यूटी हटाई गई है। इस निर्णय को केजरीवाल ने किसानों के साथ विश्वासघात करार दिया।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार: @AamAadmiParty)

केजरीवाल ने क्या कुछ कहा

उन्होंने कहा कि भारतीय किसानों की कपास अमेरिका से आने वाली कपास से सस्ती पड़ती थी, लेकिन अमेरिका से आने वाली कपास पर अब ड्यूटी हटा दी गई है। उन्होंने पूछा कि 40 दिनों के लिए कपास पर ड्यूटी क्यों हटाई गई है? यह देश के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका से आने वाली कपास भारतीय किसानों की कपास से औसतन 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती पड़ रही है। ऐसे में भारतीय किसान कहां जाएंगे? कहां बेचेंगे? हमारे किसानों की कपास अक्टूबर से मंडी में आने लगेगी, अभी जुलाई में किसानों ने लोन/कर्जा लेकर बीज बोए हैं। अक्टूबर से कपास बाजार में आएगी तब तक हमारे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री, वो अमेरिका की कपास खरीद चुके होंगे और फिर उन्हें हमारे देश के किसानों की कपास की जरूरत नहीं होगी।

End Of Feed