देश

केंद्रीय मंत्री अठावले ने छेड़ी तान, प्राइवेट सेक्टर में जाति आधारित कोटा की उठाई मांग, पीएम मोदी की जमकरी की तारीफ

अठावले ने कहा- हालांकि मैं सरकार में हूं, लेकिन मेरी पार्टी की मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए। जाति गणना के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा कि लंबे कांग्रेस शासन के दौरान इस तरह की कवायद कभी नहीं की गई।
Athawale

रामदास अठावले ने उठाई निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग

Union minister Athawale- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने निजी क्षेत्र में जाति आधारित नौकरी कोटा की वकालत करते हुए कहा कि कई सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। मंगलवार को रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष ने आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की सराहना की और इसे ऐतिहासिक कदम बताया।

निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत

निजी क्षेत्र में वंचित और पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह लंबे समय से इस तरह के उपाय की मांग कर रहे हैं। अठावले ने जोर देकर कहा, यह हमारी लंबे समय से मांग रही है। रामविलास पासवान, उदित राज और मैंने निजी क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने की मांग की थी। अब सरकारी उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बाल्को कंपनी का भी निजीकरण किया गया। निजी क्षेत्र में कोई आरक्षण नहीं है। हम अनुसूचित जाति/जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को (सरकारी नौकरियों में) आरक्षण दे रहे हैं। हालांकि मैं सरकार में हूं, लेकिन मेरी पार्टी की मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किया जाए। जाति गणना के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अठावले ने कहा कि लंबे कांग्रेस शासन के दौरान इस तरह की कवायद कभी नहीं की गई।

कहा- जाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक फैसला

उन्होंने कहा, जाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक फैसला है। कांग्रेस के कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ। मैंने कई बार मांग की थी कि ओबीसी जनगणना की जाए। यह मांग काफी बार उठाई गई है। जब मैं लोकसभा में कांग्रेस के साथ था, तब मैंने मांग की थी कि हर जाति की जनगणना की जाए। इससे आबादी में हर जाति का प्रतिशत जानने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, उनमें से कितने लोग रोजगार करते हैं, कितनों के पास उद्योग हैं, उनके पास कितनी कृषि भूमि है, ये सब बातें जनगणना से पता चलेंगी। जाति जनगणना से सरकार को उन्हें सुविधाएं देने में मदद मिलेगी।

राहुल की आलोचना से पीएम मोदी पर नहीं पड़ा असर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि जाति गणना पर सरकार का फैसला उनकी लगातार मांग के कारण आया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही सरकार के दिमाग में था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी की बार-बार आलोचना करने से पीएम मोदी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और न ही उनकी छवि को कोई नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि राहुल गांधी को कभी प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा। राहुल गांधी हर समय मोदी जी पर हमला करते रहते हैं, लेकिन उनका कोई असर नहीं होता। मोदी जी का शरीर इतना मजबूत है कि इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता। राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि आरएसएस संविधान की तुलना में मनुस्मृति को प्राथमिकता देता है, वरिष्ठ राजनेता ने जोर देकर कहा कि भाजपा ने हमेशा कानून की किताब को प्राथमिकता दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited