देश

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा आज से फिर शुरू, मौसम बिगड़ने के कारण पंजीकरण प्रक्रिया पर लगा दी थी रोक

Char Dham Yatra Resumed: प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले यात्रा रोक दी थी। अब अनुकूल मौसम के कारण श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Uttarakhand Char Dham Yatra: एक बार फिर से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण 1 से 5 सितंबर तक चारधाम यात्रा का पंजीकरण और संचालन रोक दिया गया था। लेकिन अब यात्रा फिर से चालू हो गई है। इससे पहले प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोक दी थी। अब अनुकूल मौसम के कारण श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।

बर्फ से ढका केदारनाथ मंदिर (Photo- PTI)

आकाशवाणी समाचार के अनुसार, मौसम सुधरने व सड़कों की मरम्मत के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है। हालांकि, बताया गया कि गंगोत्री और यमुनोत्री की तीर्थयात्रा अभी भी स्थगित है। वहां के रास्तों पर काम चल रहा है।

श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट

बता दें कि अगस्त की शुरुआत में उत्तरकाशी में आई आपदा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई। हालंकि, आमतौर पर मानसून के महीनों में संख्या कम ही रहती है। हाल ही में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सड़कों की मरम्मत सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए थे।

End Of Feed