देश

Vice President Election: सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति; PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने 152 मतों के बड़े अंतर से विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्हें 452 वोट मिले जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Vice President Election 2025: किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ‘स्वयंसेवक’ बनने और जनसंघ से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले तथा तमिलनाडु में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक धुरी रहे चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन मंगलवार को देश के 15वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की।(फोटो सोर्स: PTI)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से पराजित किया।

उनकी जीत के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा कई अन्य प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे।

End Of Feed