उपराष्ट्रपति चुनाव में किसने किया 'क्रॉस वोटिंग', किस पार्टी के सांसद ने छोड़ा विपक्ष का साथ? आंकड़ों से खुल गया राज

सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की (फाइल फोटो:canva)
Vice Presidential Election: एनडीए के प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन ने आज को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर्ड) सुरदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर उपराष्ट्रपति पद हासिल किया। नतीजों के मुताबिक 788 वोटों में से 7 खाली रहने के कारण 781 सांसदों को मतदान का अधिकार था।
इनमें से 767 सांसदों ने वोट डाले। गिनती में 752 मत वैध पाए गए। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए।
क्रॉस वोटिंग और अवैध वोटों पर सियासी बयानबाज़ी
नतीजों के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष में क्रॉस वोटिंग को लेकर अपने-अपने दावे दिए.
• शिवसेना सांसद नरेश महसके ने कहा कि महाराष्ट्र से विपक्षी सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया।
• बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दावा किया कि विपक्ष के 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की और 15 सांसदों ने जानबूझकर अपने वोट अवैध बनाए।
• कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने जवाब दिया कि इंडिया गठबंधन के 12 वोट अवैध घोषित हुए, लेकिन एनडीए के भी 3 वोट अवैध पाए गए। ऐसे में असली क्रॉस वोटिंग की संख्या पर सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि कांग्रेस वोट प्रतिशत दिखा कर इसे जीत बता रही—-
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद जहां कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने X पोस्ट पर राधाकृष्णन को बधाई देते हुए तंज भी किया की, हम आशा करते हैं कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च आदर्शों का पालन करेंगे, विपक्ष को समान स्थान और गरिमा प्रदान करेंगे और सत्ता पक्ष के दबाव के आगे झुकेंगे नहीं।
वहीं जयराम रमेश ने लिखा—
विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह एकजुट खड़ा रहा।
विपक्ष का प्रदर्शन निस्संदेह रूप से सम्मानजनक रहा।
संयुक्त उम्मीदवार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी ने 40% वोट हासिल किए। वर्ष 2022 में विपक्ष को केवल 26% वोट मिले थे।
भाजपा की अंकगणितीय जीत वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह से हार है। वैचारिक लड़ाई अनवरत जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited