Vice President Election 2025 Voting Date Timing: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को कब शुरू होगी वोटिंग, कौन डालेगा वोट? जानिए सबकुछ

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 कब होगी वोटिंग
Vice President Election 2025 Voting Date Timing (उपराष्ट्रपति चुनाव वोटिंग 2025 कल कितने बजे शुरू होगी ) Candidates List Details in Hindi, Uprashtrapati Chunav kitne Baje Shuru Hoga Kal 8 September 2025: देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को वोटिंग होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य वोट डालेंगे। इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं—राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि रेड्डी तेलंगाना से।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कब
मतदान 9 सितंबर को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। राज्यसभा महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए कौन-कौन हैं उम्मीदवार
सी पी राधाकृष्णन तमिलनाडु के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, बी सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं, जिन्होंने जुलाई 2011 में सेवानिवृत्ति ली थी। न्यायाधीश के रूप में रेड्डी ने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सलियों से लड़ने के लिए गठित ‘सलवा जुडूम’ को असंवैधानिक घोषित करना और विदेश में अवैध रूप से रखे गए धन की वापसी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश देना शामिल है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए कौन डालेंगे वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 निर्वाचक मंडल सदस्य हिस्सा लेते हैं, जिनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (5 सीटें खाली हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (1 सीट खाली) शामिल हैं। वर्तमान में निर्वाचक मंडल की कुल संख्या 781 है।
रोचक है मुकाबला
इस चुनाव में राजनीतिक संतुलन के साथ-साथ न्यायिक और प्रशासनिक अनुभव का भी मुकाबला देखने को मिलेगा, जो इस चुनाव को और भी रोचक बनाता है। सभी की निगाहें इस चुनाव के परिणाम पर टिकी हैं, जो देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नए नेतृत्व का मार्ग प्रशस्त करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited