Vice President Nomination: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन (ANI)
Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन पत्रों के पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक बने। नामांकन चार सेटों में दाखिल किया गया, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर हुए। पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में पीएम मोदी ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, किरण रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। राधाकृष्णन ने लगभग 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले आज उन्होंने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने संसद में छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले, रानी लक्ष्मीबाई, बीआर अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीपी राधाकृष्णन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू किंजरपु, एल मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी थे।
बता दें, सीपी राधाकृष्णन को नामांकित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया था। एनडीए के वरिष्ठ सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सर्वसम्मति से मिले समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा था कि सभी उपस्थित नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने सार्वजनिक जीवन में सीपी राधाकृष्णन के योगदान की सराहना की थी और उन्हें विनम्रता, बुद्धिमत्ता और जमीनी स्तर से जुड़ाव वाला नेता बताया था।
अपने विधायी कुशलता के लिए जाने जाते हैं राधाकृष्णन
X पर पोस्ट किए गए एक संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में थिरु सीपी राधाकृष्णन जी ने अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्णन का राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन काफी लंबा रहा है। उन्होंने तमिलनाडु से सांसद के रूप में कार्य किया है और अपनी विधायी कुशलता और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने होना है और संसद में एनडीए की संख्याबल बढ़त को देखते हुए, राधाकृष्णन के जीतने की पूरी उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited