देश

उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे नामाकंन, PM मोदी खुद बनेंगे प्रस्तावक

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें, सीपी राधाकृष्णन को नामांकित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया।
CP Radhakrishnan

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज नामांकन दाखिल करेंगे

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन पत्रों के पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक होंगे। नामांकन चार सेटों में दाखिल किया जाएगा, जिनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर होंगे। पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर होंगे, जबकि शेष सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ एनडीए नेताओं के हस्ताक्षर होंगे, जो गठबंधन में व्यापक सहमति को दर्शाता है। संसद भवन में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मंत्रियों और सांसदों सहित एनडीए के लगभग 160 सदस्यों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

सीपी राधाकृष्णन को नामांकित करने का निर्णय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया। एनडीए के वरिष्ठ सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सर्वसम्मति से मिले समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी उपस्थित नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

इससे पहले रविवार को, प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक जीवन में सीपी राधाकृष्णन के योगदान की सराहना की और उन्हें विनम्रता, बुद्धिमत्ता और जमीनी स्तर से जुड़ाव वाला नेता बताया। X पर पोस्ट किए गए एक संदेश में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, थिरु सीपी राधाकृष्णन जी ने अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का फैसला किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और मेघालय के वर्तमान राज्यपाल राधाकृष्णन का राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन काफी लंबा रहा है। उन्होंने तमिलनाडु से सांसद के रूप में कार्य किया है और अपनी विधायी कुशलता और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने होना है और संसद में एनडीए की संख्याबल बढ़त को देखते हुए, राधाकृष्णन के जीतने की पूरी उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited