देश

20 अगस्त को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करेगा NDA, आज सांसदों के साथ होगी बैठक

Vice Presidential Election: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 20 अगस्त को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नामांकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में दाखिल करेगा। जानकारी के अनुसार, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में राधाकृष्णन का एनडीए सांसदों से परिचय कराएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Vice Presidential Election: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 20 अगस्त को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नामांकन दाखिल करेगा। बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एनडीए के नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और उपस्थित सभी नेताओं ने अपना समर्थन देने का वादा किया है। एनडीए 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा, जिसमें 20 प्रस्तावकों और 20 समर्थकों सहित लगभग 160 सदस्यों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में राधाकृष्णन का एनडीए सांसदों से परिचय कराएंगे।

एनडीए अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 20 अगस्त को दाखिल करेगा

एएनआई से बात करते हुए मांझी ने कहा कि नामांकन पत्र तैयार किए जाएंगे। पीएम मोदी आज सुबह 9 से 11 बजे तक संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का एनडीए सांसदों से परिचय कराएंगे। 20 अगस्त को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल किया जाएगा। इसमें 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक हैं। करीब 160 सदस्य होंगे।

मांझी ने इस पद के लिए राधाकृष्णन की उपयुक्तता पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यपाल और लोकसभा सांसद के रूप में अपने अनुभव के कारण वे एक बेहतरीन विकल्प होंगे। मांझी ने विपक्ष को राधाकृष्णन का समर्थन करने का भी निमंत्रण दिया और कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव से भारत का गौरव बढ़ेगा। मांझी ने कहा कि सभी लोग समझते हैं कि सीपी राधाकृष्णन इस पद के लिए हर तरह से उपयुक्त हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि वे सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में वोट करें ताकि वे निर्विरोध चुनाव लड़ सकें। इससे भारत का गौरव बढ़ेगा। भारत का सम्मान बढ़ाने के लिए हम विपक्षी दल से कहेंगे कि अगर आप अपनी तरफ से उम्मीदवार भी उतारेंगे तो भी हम 60 से 70 वोटों से जीतेंगे।

End Of Feed