देश

जगन मोहन रेड्डी ने NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को किया सपोर्ट तो हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- यह CBI का डर

Vice Presidential Poll: कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर से RSS उम्मीदवार का समर्थन करके जगन मोहन रेड्डी के विश्वासघात को नहीं भूलेंगे।
reddy (1)

जगन मोहन रेड्डी पर कांग्रेस हमलावर (Photo- PTI)

Congress on Jagan Mohan Reddy: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने YSRCP अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन करने के लिए हमला बोला है। कांग्रेस ने उन पर लोकतांत्रिक ताकतों के साथ न खड़े होने के लिए विश्वासघात का आरोप लगाया।

X पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर से RSS उम्मीदवार का समर्थन करके उनके विश्वासघात को नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा, 'इतिहास जगन मोहन रेड्डी के विश्वासघात को नहीं भूलेगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए RSS समर्थित उम्मीदवार का समर्थन करके, उन्होंने आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर को चुना है।'

'अपने निजी अस्तित्व को जनादेश से ऊपर रखा'

टैगोर ने कहा, 'यह रणनीति की बात नहीं है। यह लोकतांत्रिक ताकतों के साथ खड़े होने के बजाय, मोदी के दबाव के आगे आत्मसमर्पण करने की बात है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि जगन रेड्डी का आज का समझौताउस दिन के रूप में याद किया जाएगा जब उन्होंने अपने निजी अस्तित्व को जनादेश से ऊपर रखा। उन्होंने आरोप लगाया, 'आंध्र साहस का हकदार था। उन्होंने कायरता को चुना।'

टैगोर ने कहा, 'जब नेता डर के मारे दिल्ली के सामने झुकते हैं, तो वे उन लोगों के साथ विश्वासघात करते हैं जिन्होंने उन पर भरोसा किया था। जगन को एक योद्धा के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे राजनेता के रूप में याद किया जाएगा जिसने सीबीआई अदालतों से बचने के लिए अपनी रीढ़ बेच दी।'

'संविधान का समर्थन करने वाले को वोट दें'

एक अन्य पोस्ट में, टैगोर ने सभी सांसदों से RSS उम्मीदवार के बजाय संविधान का समर्थन करने वाले उम्मीदवार को वोट देने की जोरदार अपील की।

उपराष्ट्रपति चुनाव

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्तारूढ़ एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन और संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को स्पष्ट बढ़त हासिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited