Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच के लिए AAIB का क्या है प्लान? स्टाफ से लेकर मेंटेनेंस तक पर नजर

एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच शुरू
Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच AAIB ने शुरू कर दी है। इस क्रैश की जांच के दौरान छोटी सी छोटी बात पर जांचकर्ताओं की नजर है। सूत्रों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB) का जांच पैनल चश्मदीद गवाहों के बयान के अलावा AI-171 एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस लॉग्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की रिकॉर्डिंग्स, ब्लैक बॉक्स डेटा की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Helicopter Crash: केदारनाथ से वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश, 7 लोगों की मौत
AAIB की रडार पर कई चीजें
जांच में यह पहलू भी खंगाला जा रहा है कि हादसे से पहले एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग विभागों में कुछ कर्मचारियों का क्या हाल ही में तबादला हुआ था? सूत्रों के अनुसार, यह जांच की मुख्य कड़ी बन सकती है, क्योंकि अचानक स्टाफ चेंज और अनुभवहीनता के चलते संभावित लापरवाही और किसी गलत मंशा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
हर छोटी-बड़ी बदलाव की जांच
जांच एजेंसी एयर इंडिया और AI-171 विमान से जुड़े सभी स्टाफ लॉग्स, हाइड्रॉलिक मेंटेनेंस रिकॉर्ड्स, और टारमैक एरिया के CCTV फुटेज की भी फॉरेंसिक तफ्तीश कर रही है। एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस और इंजीनियरिंग टीमों की एसओपी, इंस्पेक्शन टाइम, इंस्पेक्शन फ्रीक्वेंसी और प्रोसेस की भी पड़ताल की जा रही है। जांच के लिए बनाई गई टीमें अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहीं हैं कि बैकअप सिस्टम की विफलता किसी तकनीकी खामी का नतीजा थी या मेंटेनेंस से जुड़ी मानवीय चूक। अगर लापरवाही साबित होती है, तो संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
पेरिस की उड़ान थी सफल
सूत्र बताते हैं कि यह वही एयरक्राफ्ट था जिसने कुछ घंटे पहले ही पेरिस से दिल्ली तक की उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की थी। उड़ान भरने से पहले दोपहर 1 बजे तक किसी भी तरह की तकनीकी खराबी की सूचना दर्ज नहीं की गई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अहमदाबाद में टेक ऑफ के बाद दोनों हाइड्रॉलिक सिस्टम और ग्रेविटी बैकअप सिस्टम एक साथ कैसे फेल हो गए?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited