देश

INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग में राहुल गांधी के किस बयान पर नाराज हुआ लेफ्ट? SIR पर बड़ी रैली की तैयारी में विपक्ष

इंडिया गठबंधन की बैठक में वाम दलों ने राहुल गांधी के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने सीपीएम की तुलना आरएसएस से की थी।
rahul gandhi.

इंडिया एलायंस की वर्चुअल मीटिंग

INDIA गठबंधन की आज हुई वर्चुअल बैठक में विपक्षी दलों ने कई प्रमुख राजनीतिक मुद्दों पर रणनीति तैयार की। बैठक की सबसे अहम बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी रही, जिसमें उन्होंने केरल में सीपीआईएम की तुलना आरएसएस (RSS) से की थी। इस पर वामपंथी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई।

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुई 24 पार्टियां, मॉनसूत्र सत्र के लिए बनी रणनीति

राहुल गांधी की टिप्पणी बनी विवाद का विषय

सूत्रों के मुताबिक, सीपीआई (CPI) महासचिव डी. राजा ने बैठक में बिना नाम लिए राहुल गांधी के बयान को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा: “जब इंडिया ब्लॉक की यात्रा शुरू हुई थी, तो हमारा नारा था – ‘देश बचाओ, बीजेपी हटाओ’। अगर यही मकसद है तो ऐसा कोई भी बयान नहीं आना चाहिए जिससे सहयोगियों के बीच टकराव उत्पन्न हो। वामपंथ की आरएसएस से तुलना न की जाए।” यह टिप्पणी तब आई जब राहुल गांधी ने हाल ही में केरल में एक कार्यक्रम में कहा कि सीपीआईएम और आरएसएस दोनों में 'जनता के प्रति संवेदना की कमी' है।

SIR पर बड़ी रैली की तैयारी

सूत्रों ने यह भी संकेत दिए कि SIR (Special Industrial Regions) से जुड़े मुद्दों पर एक बड़ी सार्वजनिक रैली की योजना पर भी चर्चा की गई है। यह रैली विपक्षी एकजुटता और सरकार की औद्योगिक नीतियों के विरोध को दर्शाने के लिए आयोजित की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited