नॉलेज

भेड़ियों के हमले का वही 20 साल पुराना पैटर्न, कहीं बदला तो नहीं ले रहे आदमखोर? क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Wolf Attacks: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के हमले लगातार जारी हैं और अबतक सात बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि महिलाओं, बच्चों सहित 36 लोग घायल हो चुके हैं। आदमखोर भेड़ियों के इन हमलों में 20-25 साल पुराना पैटर्न दिखाई दे रहा है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • भेड़ियों के हमले में अबतक आठ की मौत।
  • महिलाओं, बच्चों सहित 36 लोग घायल।
  • बदला लेने वाले जानवर होते हैं भेड़िया।

Wolf Attacks: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के हमले से लोग परेशान हैं। आखिर ये भेड़िये हमला क्यों कर रहे हैं? इन भेड़ियों से आखिर कैसे निपटा जाए? इसकी योजना तैयार की जा रही है। इस बीच, विशेषज्ञों का कहना है कि भेड़िये बदला लेने वाले जानवर होते हैं और संभवत: पूर्व में इंसानों द्वारा उनके बच्चों को नुकसान पहुंचाए जाने के प्रतिशोध के रूप में ये हमले किए जा रहे हैं।

आदमखोर भेड़िया

आदमखोर भेड़ियों का आतंक

बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के लोग मार्च से भेड़ियों के आतंक का सामना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में हमले बढ़े हैं और जुलाई माह से लेकर सोमवार रात तक इन हमलों से सात बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित करीब 36 लोग घायल भी हुए हैं।

क्या बदला लेते हैं भेड़िया?

भारतीय वन सेवा (IFS) के सेवानिवृत्त अधिकारी और बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में वन अधिकारी रह चुके ज्ञान प्रकाश सिंह अपने तजुर्बे के आधार पर बताते हैं कि भेड़ियों में बदला लेने की प्रवृत्ति होती है और पूर्व में इंसानों द्वारा उनके बच्चों को किसी ने किसी तरह की हानि पहुंचाई गई होगी, जिसके बदले के स्वरूप ये हमले हो रहे हैं।

End Of Feed