अगस्त 2025: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले चेक कर लें
मारुति सुजुकी भारतीय कार बाजार में लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पिछले साल कंपनी ने 17.5 लाख से अधिक कारें बेचीं। इसकी सफलता की बड़ी वजह किफायती दाम, सर्विस नेटवर्क, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, भरोसेमंद प्रोडक्ट्स और आम लोगों से भावनात्मक जुड़ाव।
अगस्त 2025: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले चेक कर लें
अब त्योहारों से पहले कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें जिम्नी, स्विफ्ट, वैगनआर, इनविक्टो और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं...
मारुति सुजुकी जिम्नी
जिम्नी को भारत में मशहूर जिप्सी का असली उत्तराधिकारी माना जा रहा है। यह 5-डोर एसयूवी चार लोगों के लिए आरामदायक सीटिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103.39bhp की पावर और 134.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। अगस्त 2025 में कंपनी जिम्नी अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट भारतीय बाजार में अपनी चौथी पीढ़ी में उपलब्ध है और हर उम्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80.46 bhp की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। इस महीने स्विफ्ट एएमटी वेरिएंट पर 1.1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
वैगनआर कंपनी की सबसे पुरानी और सफल कारों में से एक है। कई बार यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है। इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (65.71 bhp, 89 Nm) और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (89.65 bhp, 113.7 Nm)। अगस्त में कंपनी वैगनआर LXi वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो
इनविक्टो कंपनी की सबसे महंगी एमपीवी है, जिसे टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित किया गया है। यह सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में उपलब्ध है। अगस्त 2025 में ग्राहक इनविक्टो पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा जैसी कारों से सीधी टक्कर लेती है। यह एसयूवी सीएनजी, पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और AWD विकल्पों में आती है। इस महीने ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।नोट: ये ऑफर्स अनुमानित हैं। सटीक डिस्काउंट्स और डील्स के लिए अपने नजदीकी अधिकृत मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क करें।
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें
अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन
iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स
डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई
UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान
'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा
iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी
UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited