अगस्त 2025: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले चेक कर लें

​मारुति सुजुकी भारतीय कार बाजार में लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पिछले साल कंपनी ने 17.5 लाख से अधिक कारें बेचीं। इसकी सफलता की बड़ी वजह किफायती दाम, सर्विस नेटवर्क, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, भरोसेमंद प्रोडक्ट्स और आम लोगों से भावनात्मक जुड़ाव।

01 / 06
Share

​अगस्त 2025: मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले चेक कर लें​

अब त्योहारों से पहले कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें जिम्नी, स्विफ्ट, वैगनआर, इनविक्टो और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं...​

02 / 06
Photo : Times Drive

​मारुति सुजुकी जिम्नी​

​जिम्नी को भारत में मशहूर जिप्सी का असली उत्तराधिकारी माना जा रहा है। यह 5-डोर एसयूवी चार लोगों के लिए आरामदायक सीटिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103.39bhp की पावर और 134.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। अगस्त 2025 में कंपनी जिम्नी अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।​

03 / 06
Photo : Times Drive

​मारुति सुजुकी स्विफ्ट​

​स्विफ्ट भारतीय बाजार में अपनी चौथी पीढ़ी में उपलब्ध है और हर उम्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80.46 bhp की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। इस महीने स्विफ्ट एएमटी वेरिएंट पर 1.1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।​

04 / 06
Photo : Times Drive

​मारुति सुजुकी वैगनआर​

​वैगनआर कंपनी की सबसे पुरानी और सफल कारों में से एक है। कई बार यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रह चुकी है। इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (65.71 bhp, 89 Nm) और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (89.65 bhp, 113.7 Nm)। अगस्त में कंपनी वैगनआर LXi वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।​

05 / 06
Photo : Times Drive

​मारुति सुजुकी इनविक्टो​

​इनविक्टो कंपनी की सबसे महंगी एमपीवी है, जिसे टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित किया गया है। यह सिर्फ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में उपलब्ध है। अगस्त 2025 में ग्राहक इनविक्टो पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।​

06 / 06
Photo : Times Drive

​मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा​

​ग्रैंड विटारा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा जैसी कारों से सीधी टक्कर लेती है। यह एसयूवी सीएनजी, पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और AWD विकल्पों में आती है। इस महीने ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।नोट: ये ऑफर्स अनुमानित हैं। सटीक डिस्काउंट्स और डील्स के लिए अपने नजदीकी अधिकृत मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क करें।​