GST Reforms 2025: कौन-सी गाड़ी कितनी सस्ती, रेट लिस्ट देख लें, बाइक खरीदने वालों की तो मौज हो गई

​GST Reforms 2025 Impact On Bikes and car: हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है, जिन्हें "नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म" का नाम दिया गया है। यह सिर्फ मंजूरी नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए दिवाली तोहफा है।​

आम आदमी को राहत
01 / 09
Image Credit : Canva

​आम आदमी को राहत​

​इन बदलावों का मकसद आम आदमी के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाना और "आत्मनिर्भर भारत" के लक्ष्य को बढ़ावा देना है। इन सुधारों के तहत कई वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी की दरों को कम किया गया है, जिसका सीधा असर वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर पड़ेगा।​

वाहनों पर जीएसटी का असर क्या होगा सस्ता और क्या महंगा
02 / 09
Image Credit : Canva

​वाहनों पर जीएसटी का असर: क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?​

​जीएसटी दरों में बदलाव का सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर देखने को मिलेगा। इस रिफॉर्म के तहत, छोटी और किफायती गाड़ियों को बड़ी राहत दी गई है, जबकि लग्जरी और महंगी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाया गया है।​

सस्ती होने वाली गाड़ियां
03 / 09
Image Credit : Canva

​सस्ती होने वाली गाड़ियां​

​जिन पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी कारों का इंजन 1200 सीसी तक है और जिनकी लंबाई 4000 मिमी से कम है, उन पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है।​

डीजल कारें
04 / 09
Image Credit : Canva

​डीजल कारें​

​इसी तरह, 1500 सीसी तक के इंजन वाली और 4000 मिमी से कम लंबाई वाली डीजल कारों पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।​

टू-व्हीलर
05 / 09
Image Credit : Canva

​टू-व्हीलर​

350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें और थ्री-व्हीलर पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

अन्य वाहन
06 / 09
Image Credit : Canva

​अन्य वाहन​

एम्बुलेंस, गुड्स ट्रांसपोर्ट वाहन और ट्रैक्टर (कुछ अपवादों को छोड़कर) पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

महंगी होने वाली गाड़ियां लग्जरी और बड़ी कारें
07 / 09
Image Credit : Canva

​महंगी होने वाली गाड़ियां लग्जरी और बड़ी कारें​

​1200 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली या 4000 मिमी से ज्यादा लंबी पेट्रोल या हाइब्रिड गाड़ियों और 1500 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली या 4000 मिमी से ज्यादा लंबी डीजल या हाइब्रिड गाड़ियों पर जीएसटी अब 40% लगेगा।​

लग्जरी टू-व्हीलर
08 / 09
Image Credit : Canva

​लग्जरी टू-व्हीलर​

350 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर भी 40% जीएसटी लगेगा। मान लीजिए किसी बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,00,000 है। पुरानी दर (28%) पर कीमत = ₹1,00,000 + ₹28,000 = ₹1,28,000, नई दर (18%) पर कीमत = ₹1,00,000 + ₹18,000 = ₹1,18,000 यानी ग्राहक को ₹10,000 की बचत होगी।​

एसयूवी
09 / 09
Image Credit : Canva

​एसयूवी​

​1500 सीसी से ज्यादा इंजन, 4000 मिमी से ज्यादा लंबाई और 170 मिमी से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एसयूवी पर भी 40% जीएसटी लगेगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited