सचिन तेंदुलकर या उनके समधी कौन है ज्यादा अमीर? नेटवर्थ जानकार हो जाएंगे हैरान!

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। आइए जानते हैं, कौन ज्यादा अमीर हैं सचिन तेंदुलकर या उनके होने वाले समधी?

सचिन तेंदुलकर के समधी
01 / 08

सचिन तेंदुलकर के समधी

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हाल ही में सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं। आइए जानते हैं, कौन ज्यादा अमीर हैं सचिन तेंदुलकर या उनके होने वाले समधी?

बेटे की सगाई
02 / 08

बेटे की सगाई

अर्जुन और सानिया की सगाई एक प्राइवेट इवेंट में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। सानिया का परिवार भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा नाम है। (Photo Credit: Instagram)

बिजनेस घर की बहु
03 / 08

बिजनेस घर की बहु

उनका बिजनेस ग्रुप ग्रेविस ग्रुप "द ब्रुकलिन क्रीमरी" आइसक्रीम ब्रांड का मालिक है और भारत में बास्किन रॉबिंस की फ्रेंचाइजी भी चलाता है। (Photo Credit: Instagram)

कितना है रेवेन्यू
04 / 08

कितना है रेवेन्यू

ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने 2023-24 में ₹624 करोड़ का रेवेन्यू कमाया। इसके अलावा, घई परिवार मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी चलाता है, जो एक इंटरनेशनल ब्रांड है। (Photo Credit: Instagram)

बहु का बिजनेस
05 / 08

बहु का बिजनेस

सानिया का खुद का छोटा बिजनेस भी है – Mr. Paws Pet Spa & Store, जो पालतू जानवरों के लिए स्पा और स्टोर है। (Photo Credit: Instagram)

सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ
06 / 08

सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ

वहीं, सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब ₹1,250 करोड़ है। 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना ₹20-22 करोड़ कमाते हैं। उन्होंने बिजनेस और रेस्टोरेंट में भी निवेश किया है। (Photo Credit: Instagram)

रेस्टोरेंट बिजनेस
07 / 08

​रेस्टोरेंट बिजनेस ​

सचिन रेस्टोरेंट बिजनेस में भी एक्टिव हैं. मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में सचिन एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्टोरेंट हैं. (Photo Credit: Instagram)

कौन ज्यादा अमीर
08 / 08

कौन ज्यादा अमीर?

सीधी बात करें तो, सचिन और घई परिवार दोनों ही बेहद अमीर हैं। सचिन की पर्सनल कमाई और ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है, जबकि घई परिवार का बिजनेस साम्राज्य देश-विदेश में फैला हुआ है। (Photo Credit: Instagram)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited