​नेपाल की सबसे अमीर कंपनी कौन, भारतीय बाजार में भी दबदबा!​

​नेपाल इन दिनों जेनजी आंदोलन की वजहों से चर्चा में है। लेकिन हम यहां राजनीति से अलग नेपाल की सबसे बड़ी कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत समेत दुनियाभर में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं नेपाल की सबसे अमीर कंपनी कौन सी है और इसे कौन चलाता है। भारत के बाजार में कितना दबदबा है।​

कंपनी का नाम और पहचान
01 / 08
Image Credit : X

​कंपनी का नाम और पहचान​

नेपाल की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी CG Corp Global है, जो ‘वाई-वाई’ (Wai Wai) इंस्टेंट नूडल्स के लिए जानी जाती है। यह कंपनी नूडल्स के अलावा होटल, रियल एस्टेट, सीमेंट और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी एक्टिव है। (तस्वीर-x)

वाई-वाई नूडल्स का दबदबा
02 / 08
Image Credit : X

​वाई-वाई नूडल्स का दबदबा​

वाई-वाई नूडल्स न सिर्फ नेपाल और भारत में, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। भारत में इस ब्रांड की इंस्टेंट नूडल मार्केट में 25% से अधिक हिस्सेदारी है, जो इसे मैगी और यिप्पी जैसी बड़ी ब्रांड्स के साथ सीधे मुकाबले में लाता है।(तस्वीर-x)

कारोबार की विशालता
03 / 08
Image Credit : X

​कारोबार की विशालता​

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CG Corp Global का सालाना कारोबार करीब 8 अरब नेपाली रुपया (करीब 847 करोड़ रुपए या 96.2 मिलियन डॉलर) है। कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू दुनियाभर में 2.5 अरब डॉलर से भी ज्यादा बताई जाती है।(तस्वीर-x)

फैक्ट्री और विस्तार
04 / 08
Image Credit : X

​फैक्ट्री और विस्तार​

कंपनी के नूडल फैक्ट्री भारत, सर्बिया और बांग्लादेश में हैं, और अब मिस्र में भी एक नया प्लांट बन रहा है। इसके अलावा, वाई-वाई अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो को सॉस और स्नैक्स तक बढ़ाने की योजना बना रही है।(तस्वीर-x)

होटल और रियल एस्टेट बिजनेस भी
05 / 08
Image Credit : X

​होटल और रियल एस्टेट बिजनेस भी​

CG Corp Global के पास दुनियाभर में 143 होटल हैं, जिनमें भारत की ताज होटल चेन के साथ मिलकर बने लग्जरी होटल भी शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में भी मजबूत पकड़ रखती है।(तस्वीर-x)

सीमेंट और एनर्जी सेक्टर
06 / 08
Image Credit : X

​सीमेंट और एनर्जी सेक्टर​

CG Corp Global ग्रुप नेपाल और अन्य देशों में सीमेंट और एनर्जी सेक्टर में भी सक्रिय है, जिससे इसकी व्यापार विविधता और स्थिरता बनी रहती है। (तस्वीर-x)

बिनोद चौधरी नूडल किंग
07 / 08
Image Credit : X

​बिनोद चौधरी: 'नूडल किंग'​

कंपनी के मालिक बिनोद चौधरी नेपाल के इकलौते अरबपति हैं, जिनकी नेटवर्थ 2 अरब डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपए) है। फोर्ब्स ने उन्हें 'नूडल किंग' की उपाधि दी है। वे नबील बैंक में भी बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं। (तस्वीर-x)

परिवार और नेतृत्व
08 / 08
Image Credit : X

​परिवार और नेतृत्व​

बिनोद चौधरी के तीन बेटे हैं निर्वाण, राहुल और वरुण। कंपनी की प्रबंधन में सक्रिय हैं। निर्वाण और राहुल वर्तमान में CG Corp Global के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो कंपनी को नेपाल के साथ-साथ विश्व स्तर पर प्रसिद्ध बनाते हैं।(तस्वीर-x)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited