अभय देओल की नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश, सनी और बॉबी से भी ज्यादा अमीर

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को अक्सर "सोचने वाले लोगों के स्टार" कहा जाता है। भले ही उनके करियर में 14 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही हों, लेकिन उनकी संपत्ति देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय देओल की नेटवर्थ उनके चचेरे भाई सनी देओल और बॉबी देओल से कहीं ज्यादा है।

01 / 07
Share

अपने भाइयों से ज्यादा अमीर हैं

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल को अक्सर "सोचने वाले लोगों के स्टार" कहा जाता है। भले ही उनके करियर में 14 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही हों, लेकिन उनकी संपत्ति देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय देओल की नेटवर्थ उनके चचेरे भाई सनी देओल और बॉबी देओल से कहीं ज्यादा है।

02 / 07

कैसे हुई करियर की शुरुआत ​

अभय ने 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म सोचा ना था से बॉलीवुड में कदम रखा। 20 सालों में उन्होंने करीब 23 फिल्मों और 4 वेब सीरीज़ में काम किया है। (Photo credit: Instagram)

03 / 07

बॉक्स ऑफिस की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सीमित सफलता मिली देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और रांझणा उनकी गिनी-चुनी हिट फिल्में रहीं। इसके अलावा ओए लकी लकी ओए, शंघाई और एक चालीस की लास्ट लोकल जैसी फिल्में भले ही थिएटर में न चलीं, लेकिन बाद में कल्ट स्टेटस पा गईं। (Photo credit: Instagram)

04 / 07

​कितनी है अभय देओल की नेटवर्थ?

लाइफस्टाइल एशिया और मीडियम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभय देओल की कुल संपत्ति 2023-24 में लगभग ₹400 करोड़ आंकी गई है। सनी देओल के पास करीब ₹120 करोड़ और बॉबी देओल के पास करीब ₹70 करोड़ की नेटवर्थ है। (Photo credit: Instagram)

05 / 07

इतनी ज्यादा है नेटवर्थ

इस तरह से देखें तो अभय सनी और बॉबी देओल दोनों से ज्यादा अमीर हैं। अभय देओल के पास 400 करोड़ की नेटवर्थ है। (Photo credit: Instagram)

06 / 07

कौन कौन से हैं बिजनेस

अभय देओल रेस्टोरेंट चेन "द फैटी काउ" की सह-स्थापना की। उनके पास Forbidden Films नामक प्रोडक्शन हाउस भी है। इसके अलावा पंजाब, मुंबई और गोवा में भी उनकी प्रॉपर्टी है, जिसमें गोवा का इको-फ्रेंडली ग्लास हाउस खासा चर्चित है। फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स से वह सालाना लगभग ₹10 करोड़ कमाते हैं। (Photo credit: Instagram)

07 / 07

कैसे हुई कमाई

अभय की करोड़ों की दौलत सिर्फ फिल्मों से नहीं आई। उन्होंने कई बिज़नेस और इन्वेस्टमेंट्स से भी कमाई की है। (Photo credit: Instagram)