BEd की हो गई छुट्टी, अब इस परीक्षा को पास करते ही बन सकेंगे टीचर

How To Become Government Teacher without BEd: यदि आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए भी काम की खबर है। अब तक प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए BEd डिग्री धारकों को भी पात्र माना जाता था। हालांकि नए नियम के अनुसार बीएड को खत्म कर दिया जा (What is itep course) रहा है। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत जुकेशन सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब बीएड की जगह कौन सी परीक्षा पास कर टीचर बन सकेंगे।

अब BEd की जगह ये कोर्स
01 / 05
Image Credit : Istock

अब BEd की जगह ये कोर्स

नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2030 तक आईटीईपी यानी इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम लागू कर दिया जाएगा। यह एक चार साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो B.A./B.Sc./B.Com को B.Ed के साथ जोड़कर बनाया गया है।

किसने किया है डिजाइन
02 / 05
Image Credit : Istock

किसने किया है डिजाइन

इस कोर्स को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (National Council For Teachers Education) की ओर से डिजाइन किया गया है।

BEd पूरी तरह समाप्त
03 / 05
Image Credit : Istock

BEd पूरी तरह समाप्त

बता दें आईटीईपी कोर्स के लागू होने के बाद BED प्रोग्राम को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। यह कोर्स 2023-24 शैक्षणिक सत्र से देशभर के कुछ विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शुरू हो चुका है।

पीआरटी टीचर के लिए पात्र
04 / 05
Image Credit : Istock

पीआरटी टीचर के लिए पात्र

नए कोर्स के अनुसार अब केवल वही छात्र पीआरटी के लिए पात्र होंगे जिनके पास DELED डिप्लोमा होगा। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर बनने के लिए किया जाता है। इसे करने के बाद CTET/TET देकर सरकारी नौकरी का अवसर मिल सकता है।

बीएड को हटाने वाला फैसला
05 / 05
Image Credit : Istock

बीएड को हटाने वाला फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइमरी टीचर से बीएड को हटाने वाला फैसला सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में दिया था। इसी के आधार पर प्रस्तुत लेख तैयार किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited