कितने पढ़े हैं सिंधिया राजघराने के युवराज महाआर्यमन, अमेरिका और लंदन से लेकर आए हैं डिग्रियां

Mahanaaryaman scindia education qualification: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। आइये जानते हैं कि सिंधिया राजघराने के युवराज महाआर्यमन कितने पढ़े लिखे हैं और कहां से उन्होंने डिग्रियां हासिल की हैं।

01 / 06
Share

महाआर्यमन सिंधिया

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।

02 / 06
Photo : Facebook: mahanaaryaman Scindia

कितने पढ़े लिखे हैं युवराज

आइये जानते हैं कि सिंधिया राजघराने के युवराज महाआर्यमन कितने पढ़े लिखे हैं और कहां से उन्होंने डिग्रियां हासिल की हैं।

03 / 06
Photo : Facebook: mahanaaryaman Scindia

दून स्कूल के छात्र

महाआर्यमन की पढ़ाई की बात करें तो वे भी अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से पढ़े हैं। इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए विदेश चले गए।

04 / 06
Photo : Facebook: mahanaaryaman Scindia

येल यूनिवर्सिटी से एमबीए

इसके बाद वो विदेश चले गए और येल यूनिवर्सिटी से 2019 में पॉलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट में बैचलर डिग्री ली।

05 / 06
Photo : Facebook: mahanaaryaman Scindia

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में समर स्कूल में इंटरनेशनल रिलेशंस और अफेयर्स की पढ़ाई भी की।

06 / 06
Photo : Facebook: mahanaaryaman Scindia

29 की उम्र में अध्यक्ष

महानआर्यमन पढ़ाई में भी पीछे नहीं रहे। अब महानआर्यमन सिंधिया सिर्फ 29 साल की उम्र में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के प्रेसिडेंट बन गए हैं।