कितने पढ़े लिखे हैं CP Radhakrishnan, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में आज हम आपको उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
01 / 07

​उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार​

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा 17 अगस्त 2025 को भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

सीपी राधाकृष्णन
02 / 07

​सीपी राधाकृष्णन​

सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम सी. के. पोन्नुसामी और माता का नाम जानकी है। सीपी राधाकृष्‍णन की पत्‍नी का नाम सुमति है और दाेनों का एक बेटा और एक बेटी हैं। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

कहां से हुई पढ़ाई
03 / 07

​कहां से हुई पढ़ाई​

एजुकेशन की बात करें तो सीपी राधाकृष्णन की शुरुआती पढ़ाई तिरुपुर से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने तूतीकोरिन के वी.ओ.सी. कॉलेज (मदुरै यूनिवर्सिटी से संबद्ध) से बीबीए की डिग्री हासिल की। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

डॉक्टरेट की उपाधि
04 / 07

​डॉक्टरेट की उपाधि​

सीपी राधाकृष्णन ने राजनीति विज्ञान में मास्टर्स किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 'सामंतवाद का पतन' विषय पर PHD पूरी की, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

खेल में भी रुचि
05 / 07

​खेल में भी रुचि​

सीपी राधाकृष्णन पढ़ाई के साथ ही खेल में भी आगे हुआ करते थे। वह कॉलेज स्तर पर टेबल टेनिस के चैंपियन रह चुके हैं। उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल का भी शौक है। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

कोयम्बटूर से सांसद
06 / 07

​कोयम्बटूर से सांसद​

सीपी राधाकृष्णन कम उम्र से ही RSS और जनसंघ से जुड़ गए थे। 1974 में वे जनसंघ के तमिलनाडु स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य बने। 1998 और 1999 में उन्होंने कोयम्बटूर लोकसभा सीट से दो बार सांसद के रूप में जीत हासिल की। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

राज्यपाल का पद
07 / 07

​राज्यपाल का पद​

सीपी राधाकृष्णन 2004 से 2007 के बीच तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इसके बाद उन्होंने झारखंड, तेलंगाना, पुडुचेरी और जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। (Photo Credit: Twitter/CP Radhakrishnan)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited