पढ़ाई छोड़ कैसे अरबपति बन गई ये लड़की, AI की मदद से खड़ी कर डाली करोड़ों की कंपनी
Lucy Guo Success Story: ये कहानी है एक ऐसी लड़की की, जो महज 30 साल की उम्र में ही दुनिया की सबसे यंग सेल्फ मेड बिलियनेयर बन चुकी हैं। अमेरिका की रहने वाली लुसी गुओ ने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है। ऐसे में चलिये जानते हैं कैसे उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी।

सबसे अरबपति युवा
ये कहानी है एक ऐसी लड़की की, जो महज 30 साल की उम्र में ही दुनिया की सबसे यंग सेल्फ मेड बिलियनेयर बन चुकी हैं। अमेरिका की रहने वाली लुसी गुओ ने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है। ऐसे में चलिये जानते हैं उनकी जर्नी के बारे में...

मिलिये लुसी से...
Youngest self made billionaire: लुसी ने बचपन में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में जन्मी लुसी के परिवार वाले बेहद सादगी से जिंदगी बिताते थे। मां-बाप चीन से अमेरिका आकर बसे थे। लुसी के मां-बाप चाहते थे कि वे अच्छी तरह पढ़ाई-लिखाई करे।

अलग सोच की थी लुसी
परिवार बेहद ही सिंपल था तो लुसी को हर चीज की अहमियत सिखाई गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुसी के मां-बाप उन्हें अबेकस के कंपीटिशन्स में भेजकर नंबर लाने को कहते थे। मगर लुसी ठहरी अलग माइंडसेट की लड़की।

बेहद सिंपल परिवार से थीं लुसी
लुसी का हर वक्त अलग चलता रहता था। वो काफी छोटी थीं और प्लेग्राउंड में पोकेमॉन कार्ड्स और कलरफुल पैंसिल बेचकर वो पैसे कमाती थीं। इतनी छोटी सी उम्र में ही लुसी ने बिजनेस करना शुरू कर दिया था।

ऐसे कमाई करने लगीं लुसी
लुसी ऑनलाइन गेमिंग की बहुत शौकीन थीं। वो अकसर गेम में रेयर पार्ट्स और आइटम्स को इकट्ठा करती थीं और फिर इसे ऑनलाइन सेल करती थीं। इसके बाद उन्होंने गेम्स में चीट करने वाले बॉट्स बनाकर उन्हें बेचना स्टार्ट कर दिया। लुसी ने एक वेबसाइट बनाई और फिर इंटरनेट मार्केटिंग टूल्स बनाकर कमाई करने लगीं।

जब लुसी के पेरेंट्स को लगा झटका
बचपन से ही लुसी का दिमाग पढ़ाई छोड़कर इन्हीं सब में लगता था। ऐसे में उन्होंने कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई तो की मगर दो साल बाद छोड़ भी थी। लुसी का यूं पढ़ाई छोड़ जाना उनके मां-बाप के लिये काफी शॉकिंग था।

लुसी के बिजनेस को मिला बूस्ट
लुसी ने एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था कि मां-बाप ने उनके लिये सबकुछ छोड़ दिया था और ऐसे में लुसी का पढ़ाई छोड़ना उनके लिये किसी धक्के से कम नहीं था। इसके बाद लसी ने थील फेलोशिप के लिये अप्लाई किया और उन्हें इससे लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिल गए और बस फिर यहीं से लुसी के बिजनेस की कहानी शुरू हुई।

मेटा ने खरीदी लुसी की कंपनी
लुसी ने सबसे पहले अपनी कंपनी स्केल एआई स्टार्स की, ये AI के लिये डेटा लेबलिंग का काम करती थी। इसके बाद फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने इसे 25 बिलियन यानी कि 2 लाख करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके बाद लुसी ने साल 2019 में बैकएंड वेंचर्स नाम की कंपनी शुरू की। इसके बाद 2022 में उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने का प्लेटफॉर्म पासेस लॉन्च किया।

मिसाल है लुसी की कहानी
लुसी आज अरबपति हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप को देती हैं। लुसी की ये कहानी बताती है कि अगर आपके अंदर जुनून है तो आप अपने सपनों की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। लुसी आज दुनिया की यंग बिलेनियर्स में शामिल हैं और वाकई उनकी कहानी लोगों के लिये किसी मिसाल से कम नहीं है।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Munger: जीवनदाता ही बना औलाद का हत्यारा; शराबी बेटे और बाप के बीच का विवाद बना खूनी मंजर

Airtel का 99 रुपये का बड़ा धमाका, घर के कोने-कोने में पहुंचेगा इंटरनेट

देशभर में SIR को लेकर EC अहम बैठक, अक्टूबर में जारी हो सकता है आदेश; CEOs को मिला तैयारियां पूरी करने का निर्देश

10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी बिहार की फेमस बालूशाही, बस यहां से नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Punjab Flood Relief: भगवंत मान सरकार ने पंजाब के किसानों के लिए सबसे बड़े मुआवजे की घोषणा की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited