अभिषेक बच्चन ने पहली बार तोड़ी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी, बोले-'नहीं पड़ता फर्क...'

​Abhishek Broke Silence on Divorce: अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच चल रही तलाक की झूठी अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की है। आइए जानते है कि एक्टर ने क्या बोला है।


अभिषेक बच्चन ने पहली बार तोड़ी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी बोले-नहीं पड़ता फर्क
01 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

अभिषेक बच्चन ने पहली बार तोड़ी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी, बोले-'नहीं पड़ता फर्क...'

Abhishek Broke Silence on Divorce: अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए है। कई मीडिया रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही थी कि एक्टर का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है और एक्टर कभी-भी तलाक ले सकते है। कुछ मीडिया रिपोर्ट ये तक कहती थी कि कपल अलग-अलग घर में रहते है। अब अभिषेक बच्चन ने पहली बार अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते है कि अभिषेक बच्चन ने क्या बोला है।

तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी
02 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

​तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी​

अभिषेक बच्चन ने पहली बार तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। लंबे समय से ऐसी अफवाहें थी कि कपल का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है।

बाहरी अफवाहे घर पर प्रभावित नहीं
03 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

​बाहरी अफवाहे घर पर प्रभावित नहीं...

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा-"मैं एक खुशहाल परिवार के लिए घर वापस जाता हूं। मेरी पत्नी बाहरी अफवाहों के कारण परिवार को प्रभावित नहीं होने देती है। एक बात तो पक्की है, पहले मेरी मां और अब मेरी पत्नी बाहरी दुनिया को यहां आने की अनुमति नहीं देती हैं।"

मुझे फर्क नहीं पड़ता
04 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

​मुझे फर्क नहीं पड़ता​

एक्टर ने कहा मैं इसी फिल्म इंडस्ट्री में पला-बढ़ा हूं। मुझे पता है कि किस चीज को गंभीरता से लेना चाहिए और किस चीज को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता है।

आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है
05 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है

आराध्या बच्चन के बारे में एक्टर ने बताया वह किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं है और उसके पास फोन भी नहीं है। वह परिवार का गौरव और खुशी है। एक्टर ने बताया आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है।

बेटी की परवरिश
06 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

​बेटी की परवरिश ​

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को भी श्रेय दिया कि उन्होंने अपने करियर को पीछे रखकर अपनी बेटी की परवरिश की।

कब हुई थी कपल की शादी
07 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

कब हुई थी कपल की शादी

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी। कपल की शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे। आराध्या बच्चन का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था।

कालीधर लापता
08 / 08
Image Credit : INSTAGRAM

​​कालीधर लापता​

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited