Anupama Maha Twist: फिनाले से पहले अनुपमा और राही होंगी शर्म से तार-तार, बीमारी पर पर्दा डालेगी देविका
Anupama Maha Twist: राजन शाही का सीरियल 'अनुपमा' में आज देखने को मिलेगा कि गौतम कसम खाएगा कि वो अनुपमा को मुकाबले में हराकर रहेगा। वहीं डांस मुकाबले का दौरान राही और अनुपमा श्रम से तार-तार हो जाएंगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए आज का स्पॉइलर।

अनुपमा में आज आएंगे ये 7 ट्विस्ट और टर्न्स
Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' कि कहानी में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। अनुपमा और राही के बीच दुश्मनी का रिश्ता और भी गहरा होता जा रहा है। राही कोई मौका नहीं छोड़ रही अपनी मां को बेइज्जत करने का। तो चलिए जानते हैं कि आज 8 सितंबर के एपिसोड में आपको सीरियल में क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले है।

अनुपमा नहीं ले पा रही फैसला
एपिसोड कि शुरुआत अनुपमा से होगी जो देविका के बालों में तेल लगा रही होगी। देविका अनुपमा से पूछेगी कि क्या वो मुकाबले के बाद मुंबई जाएगी या यहीं अहमदाबाद रहेगी। अनुपमा ये फैसला नहीं ले पा रही कि वो फिनाले के बाद क्या करेगी।

देविका लेगी अनुपमा से वादा
कहानी में आगे देविका अनुपमा से वादा लेगी कि वो उसकी बकेट लिस्ट पूरी करेगी आखरी सांस तक। अनुपमा को शक होगा क्यूंकी देविका बहुत दिनों से कुछ बताने की कोशिश कर रही है। देविका ने जो वादा मांगा अनुपमा उसे पूरा करने का ठानेगी।

अनुपमा के हाथ लगी रिपोर्ट
अनुपमा को देविका के हैंड बैग में एक मेडिकल रिपोर्ट मिलेगी लेकिन जैसे ही वो उसे पढ़ने वाली होगी देविका उससे छिन लेगी। देविका बहाना लगाएगी कि ये रिपोर्ट उसके कुछ रूटीन चेकअप की है।

गौतम ने खाई कसम
कोठारी हाउस में गौतम वसुंधरा के कान भरते हुए कहेगा कि अब इस मुकाबले की आंच परिवार की इज्जत तक आ चुकी है। वसुंधरा के कहने पर गौतम कसम खाएगा कि वो अनुपमा को ये मुकाबला जीतने नहीं देग।

राही और अनुपमा की होगी बदनामी
राजन शाही के सीरियल में आगे डांस मुकाबले के मेकर्स अनुपमा और राही के टीम में हुई लड़ाई को जमाने के आगे बड़ी स्क्रीन पर दिखाएंगे। शो का होस्ट अनुपमा और राही के मां-बेटी के रिश्ते का नाम खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

डांस मुकाबले में आएगा ट्विस्ट
एपिसोड के आखिरी में शो के जजेस एक ट्विस्ट लेकर हाजिर हो जाएंगे। फिनाले में अनुपमा और राही को एक दूजे की टीम में से किसी एक कंटेस्टेंट का नाम लेना होगा को डांस करेंगे। दोनों मां और बेटी को जजेस धर्म संकट में डाल देंगे।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं

Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन

LIC AAO Admit Card: जल्द जारी होगा एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited