Anupama Upcoming Twist: गौतम और माही की होगी शादी, अनुपमा से हारकर डांस एकडमी बंद करेगी राही

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश होने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के आप जानिए इस रिपोर्ट में रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' के 6 अपकमिंग महा ट्विस्ट के बारें में जो कहानी को नई जान देने में कामयाब रहेंगे।

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट और टर्न्स
01 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट और टर्न्स

Anupama Upcoming Twist: टीआरपी में नंबर 1. सीरियल 'अनुपमा' के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आना बंद ही नहीं हो रहे। तरह तरह के रुमर्स उड़ रहे हैं कि अनुपमा में कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जो जनता का जमकर मनोरंजन करेंगे। लेकिन ऐसा क्या होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

गौतम और माही की शादी
02 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

गौतम और माही की शादी

सीरियल 'अनुपमा' में एक महा ट्विस्ट आएगा जब माही उर गौतम एक दूजे से शादी कर लेंगे। दरअसल दोनों कोठारी हाउस नहीं छोड़ना चाहते जिसके चलते माही और गौतम ये फैसला लेंगे।

प्रार्थना का होगा मिसकैरेज
03 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

प्रार्थना का होगा मिसकैरेज

रिपोर्ट्स हैं कि गौतम प्रार्थना और अंश से बदला लेगा। मकसद पूरा करने के लिए गौतम प्रार्थना पर अटैक करेगा जिसके चलते उसका मिस कैरिज हो जाएगा। अंश और प्रार्थना की जिंदगी उजड़ जाएगी।

प्रेम और राही बनेंगे माता-पिता
04 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

प्रेम और राही बनेंगे माता-पिता

जैसा कि आपको कुछ हफ्तों पहले एक एपिसोड के दौरान देखने को मिला था कि राही बच्चा गोद लेने का मन बना चुकी है। कहा जा रहा है कि प्रेम और राही बच्चा गोद लेंगे जिसके खिलाफ पूरा कोठारी हाउस होगा।

अनुपमा देगी राही को मात
05 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

अनुपमा देगी राही को मात

डांस मुकाबले की ट्रॉफी राही नहीं बल्कि अनुपमा जीतेगी। ऐसे में राही अपनी हार से मायूस हो जाएगी उसके अंदर बसा आत्मसमान टूट जाएगा। राही फैसला लेगी कि वो कभी डांस नहीं करेगी साथ ही अनुज के नाम पर खोली एकडमी भी बंद कर देगी।

अनुपमा और राही के रिश्ते में नहीं आएगा सुधार
06 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

अनुपमा और राही के रिश्ते में नहीं आएगा सुधार

डांस मुकाबले के बाद भी राही और अनुपमा के बिगड़े रिश्तों में कोई सुधार नहीं आएगा। राही अपनी मां अनुपमा से और कई ज्यादा नफरत करने लग जाएगी। देखना दिलचस्प होने वाला है कि मां और बेटी का रिश्ता किस मोड लेगा।

राही से नाराज होगा कोठारी परिवार
07 / 07
Image Credit : Instagram/Jio Hotstar

राही से नाराज होगा कोठारी परिवार

राही की हार से वसुंधरा और ख्याति दोनों ही नाराज होंगी। ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में राही अपने घर की सुख शांति भंग कर लेगी। देखते देखते सब बर्बाद होने लगेगा लेकिन प्रेम उसे संभाल लेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited