TV के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत, प्यार की सेकंड इनिंग ने संवार दी जिंदगी

TV Stars Found True Love In Second Marriage: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें पहली शादी में तो प्यार नसीब नहीं हुआ। लेकिन जिंदगी से मिले दूसरे मौके ने उन्हें सच्ची मोहब्बत से मिलवा दिया। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है।

टीवी के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत
01 / 08
Image Credit : Instagram

टीवी के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत

TV Stars Found True Love In Second Marriage: जिंदगी में दूसरा मौका हर किसी को नहीं मिलता है। जिसे मिल जाए और वो उसे सही तरीके से अपना ले तो फिर जिंदगी बदलने में भी देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हमारे टीवी के कई सितारों के साथ भी हुआ। जिन्हें दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर टीवी की लाडली बहू दीपिका कक्कड़ तक शामिल हैं। प्यार की दूसरी पारी ने इनकी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

विवियन डीसेना Vivian Dsena
02 / 08
Image Credit : Instagram

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

विवियन डीसेना को दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी संग हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही सालों में वे अलग हो गए। वहीं 2022 में विवियन डीसेना की शादी नौरान अली से हुई।

हितेन तेजवानी Hiten Tejwani
03 / 08
Image Credit : Instagram

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी से हर कोई वाकिफ है। लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि हितेन की ये दूसरी शादी थी। गौरी संग मुलाकात से पहले हितेन तेजवानी तलाक के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
04 / 08
Image Credit : Instagram

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

दीपिका कक्कड़ की पहली शादी रौनक सैमसन संग हुई थी, लेकिन कुछ ही वक्त में एक्ट्रेस उनसे अलग हो गईं। वहीं दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की, जिसमें उन्हें सच्ची मोहब्बत का एहसास हुआ।

सौम्या सेठ Soumya Seth
05 / 08
Image Credit : Instagram

सौम्या सेठ (Soumya Seth)

'नव्या' फेम सौम्या सेठ की पहली शादी अरुण कपूर संग हुई, जिनसे कुछ ही सालों में एक्ट्रेस अलग हो गईं। वहीं एक्ट्रेस ने 2024 में दिसंबर में दूसरी शादी की, जिनके साथ एक्ट्रेस अक्सर फोटोज भी शेयर करती नजर आती हैं।

काम्या पंजाबी Kamya Punjabi
06 / 08
Image Credit : Instagram

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी संग हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस की वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। साल 2020 में काम्या पंजाबी ने शलभ डांग संग सात फेरे लिये।

शेफाली जरीवाला Shefali Jariwala
07 / 08
Image Credit : Instagram

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)

'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला को भी दूसरी शादी में सच्चा प्यार नसीब हुआ। उनकी पहली शादी हरमीत गुलजार से हुई थी, जो कि जाने-माने सिंगर हैं। लेकिन दोनों कुछ ही वक्त में अलग हो गए।

रोनित रॉय Ronit Roy
08 / 08
Image Credit : Instagram

रोनित रॉय (Ronit Roy)

रोनित रॉय की पहली शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। बेटी के जन्म के बाद ही रोनित रॉय और उनकी पहली पत्नी अलग हो गए थे। लेकिन उनके बाद एक्टर ने नीलम सिंह संग सात फेरे लिये।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited