TV के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत, प्यार की सेकंड इनिंग ने संवार दी जिंदगी
TV Stars Found True Love In Second Marriage: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें पहली शादी में तो प्यार नसीब नहीं हुआ। लेकिन जिंदगी से मिले दूसरे मौके ने उन्हें सच्ची मोहब्बत से मिलवा दिया। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है।

टीवी के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत
TV Stars Found True Love In Second Marriage: जिंदगी में दूसरा मौका हर किसी को नहीं मिलता है। जिसे मिल जाए और वो उसे सही तरीके से अपना ले तो फिर जिंदगी बदलने में भी देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हमारे टीवी के कई सितारों के साथ भी हुआ। जिन्हें दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर टीवी की लाडली बहू दीपिका कक्कड़ तक शामिल हैं। प्यार की दूसरी पारी ने इनकी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
विवियन डीसेना को दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी संग हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही सालों में वे अलग हो गए। वहीं 2022 में विवियन डीसेना की शादी नौरान अली से हुई।

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी से हर कोई वाकिफ है। लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि हितेन की ये दूसरी शादी थी। गौरी संग मुलाकात से पहले हितेन तेजवानी तलाक के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी रौनक सैमसन संग हुई थी, लेकिन कुछ ही वक्त में एक्ट्रेस उनसे अलग हो गईं। वहीं दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की, जिसमें उन्हें सच्ची मोहब्बत का एहसास हुआ।

सौम्या सेठ (Soumya Seth)
'नव्या' फेम सौम्या सेठ की पहली शादी अरुण कपूर संग हुई, जिनसे कुछ ही सालों में एक्ट्रेस अलग हो गईं। वहीं एक्ट्रेस ने 2024 में दिसंबर में दूसरी शादी की, जिनके साथ एक्ट्रेस अक्सर फोटोज भी शेयर करती नजर आती हैं।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी संग हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस की वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। साल 2020 में काम्या पंजाबी ने शलभ डांग संग सात फेरे लिये।

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)
'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला को भी दूसरी शादी में सच्चा प्यार नसीब हुआ। उनकी पहली शादी हरमीत गुलजार से हुई थी, जो कि जाने-माने सिंगर हैं। लेकिन दोनों कुछ ही वक्त में अलग हो गए।

रोनित रॉय (Ronit Roy)
रोनित रॉय की पहली शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। बेटी के जन्म के बाद ही रोनित रॉय और उनकी पहली पत्नी अलग हो गए थे। लेकिन उनके बाद एक्टर ने नीलम सिंह संग सात फेरे लिये।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

करिश्मा कपूर के बच्चों को पहले ही मिल चुकी है 1900 करोड़ की संपत्ति!! प्रिया सचदेव के वकील ने किया वसीयत पर खुलासा

Bihar Election 2025: कम सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार कांग्रेस ; वोटर अधिकार यात्रा होगी चुनाव प्रचार की आधारशिला

IND vs UAE Asia Cup 2025 Toss Time Live Today: आज का टॉस कौन जीता, भारत बनाम यूएई

Viral Video: नीले ड्रम की वजह से सांड समाज में डर का माहौल! नजारा देखकर मदद को दौड़े लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited