​Bigg Boss 19 में छुट्टियां मनाने आए हैं ये 6 कंटेस्टेंट, 24 घंटे सुस्त पड़े फरमाते हैं बस आराम ही आराम

Lazy Contestant of Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों अपनी दमदार ट्विस्ट से जनता का दिल जीत रहा है। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे जो जनता के हिसाब से 'बिग बॉस 19' के घर में वेकेशन मनाने आए हैं।

01 / 07
Share

Bigg Boss 19 को 'खाला का घर' समझकर ऐश उड़ा रहे हैं ये कंटेस्टेंट्स

Lazy Contestant of Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। बीते 2 हफ्तों में घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट के बीच जमकर हंगामा हुआ। कुछ इस शो को मसालेदार बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं तो कई बस 24 घंटे आलस में पड़े रहते हैं। इस लिस्ट में अमाल मलिक से लेकर नगमा मिराजकर का नाम शामिल है।

02 / 07
Photo : Jio Hotstar

आवेज दरबार

इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने आवेज दरबार को एक सुस्त कंटेस्टेंट का टैग दिया। जनता का मानना भी है कि आवेज इस गेम में अच्छे से निखकर नहीं आ पा रहे हैं जो दर्शक देखना चाहती है।

03 / 07
Photo : Jio Hotstar

नगमा मिराजकर

बीते 2 हफ्ते से नगमा मिराजकर घर में भले ही मौजूद हैं लेकिन वो कैमरे के आगे बिल्कुल भी नजर नहीं आती। जनता का कहना है कि नगमा उन्हे बोर कर रही है वो किसी भी घर के मामले में हिस्सा नहीं लेतीं।

04 / 07
Photo : Jio Hotstar

नीलम गिरी

लोगों को उम्मीद थी की भोजपुरी स्टार नीलम गिरी 'बिग बॉस 19' में जलवा बिखेरेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। नीलम इस समय बैक फूट पर रहकर तान्या और कुनिका के पीछे छुप गई हैं।

05 / 07
Photo : Jio Hotstar

अमाल मलिक

शुरुआत के कुछ एपिसोड में अमाल मलिक को देख लोगों को लगा था कि सिंगर जरूर 'बिग बॉस 19' में कुछ कर दिखाएंगे। हालांकि पिछले कई दिनों से बस वो घर में सोते हुए नजर आए।

06 / 07
Photo : Jio Hotstar

अशनूर कौर

21 वर्षीय अशनूर कौर को इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान से डांट पड़ी। पिछले 2 हफ्तों से फैंस चाहते थे कि अशनूर कौर उन्हे कुछ मसाला देंगी लेकिन अरमानों पर पानी डल गया।

07 / 07
Photo : Jio Hotstar

प्रणित मोरे

'बिग बॉस 19' के घर में प्रणित मोरे का भी कुछ ज्यादा इनवॉलमेंट दिखाई नहीं दिया। जी हाँ, प्रणित मोरे को कैमरे के आगे कम देखा गया जिससे जनता उन्हे एक सुस्त कंटेस्टेंट्स का टैग दे चुके हैं।